महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 13 प्रतिशत घटकर 221.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 255.2 करोड़ रुपये था।
31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुध्द लाभ (ऑडिटेड) 1.45 प्रतिशत बढ़कर 1,103.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,087.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 11,1671.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में 10,221.24 करोड़ रुपये थी।
संचयी आधार पर समूह का शुध्द लाभ 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 1,571.12 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,497.15 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का राजस्व पिछले वर्ष में 17,868.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,2445.29 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टील का शुध्द लाभ 390 करोड़ रुपये
जिंदल स्टील एंड पावर का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में एकल शुध्द लाभ 92.5 फीसदी बढ़कर 390.33 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 202.77 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,547.79 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,074.05 करोड़ रुपये थी।
जिंदल स्टील के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2007-08 के लिए शेयरधारकों को एक रुपए अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 250 फीसदी का लाभांश देने की घोषणा की है। 31 मार्च को समाप्त हुई वर्ष में कंपनी का संचई शुध्द मुनाफा 78.76 फीसदी बढ़कर 1,249.59 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,538.73 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष में 3,548.80 करोड़ रुपये थी।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा 75 फीसदी बढ़ा
बजाज इलेक्ट्रिकल्स का चौथी तिमाही के दौरान मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 33.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18.9 करोड़ रुपये था। इस तिमाही के दौरान बजाज की शुध्द बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि में 372.4 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष 2007-08 के लिए कंपनी की बिक्री 27फीसदी बढ़कर 1374.5 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वर्ष के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 89 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 38.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 73 करोड़ रुपये हो गया। बजाज अप्लायंस विभाग ने इस वित्त वर्ष में कंपनी के शुध्द लाभ में 61 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ रुपये था।
टाटा कॉफी का शुध्द लाभ 70 प्रतिशत बढ़ा
टाटा कॉफी का 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 70 प्रतिशत बढ़कर 17.29 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10.17 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ 131.76 प्रतिशत से बढ़कर 32.61 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 14.07 करोड़ रुपये था।
इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 40.30 फीसदी बढ़कर 109.68 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 78.17 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 39.48 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2008 में कंपनी का कुल राजस्व पिछले वर्ष के मुकाबले 31 फीसदी बढ़कर 983.17 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के प्रति शेयर पर 7 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है।
इमामी का शुध्द मुनाफा 52 प्रतिशत बढ़ा
इमामी लिमिटेड का 31 मार्च 2008 में समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत बढ़कर 35 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 179 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री पिछले वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़कर 584 करोड़ रुपये और शुध्द लाभ 41 फीसदी बढ़कर 92.7 करोड रुपये हो गया। कंपनी ने वर्ष 07-08 के लिए 225 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है।
आईवीआरसीएल का शुध्द लाभ 73.30 करोड़ रुपये
आईवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 73.30 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 73.23 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर पिछले वर्ष की समान अवधि में 992.50 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.2 प्रतिशत बढ़कर 1,322.86 करोड़ रुपये रही। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 210.47 फीसदी के रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 141.46 करोड़ रुपये था।
परसिसटेंट का शुध्द मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा
परसिसटेंट सिस्टम्स का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द मुनाफा 49.8 प्रतिशत बढ़कर 83.17 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द मुनाफा 55.57 करोड़ रुपये रहा था। इस वित्त वर्ष के लिए कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष में 315.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.6 प्रतिशत बढ़कर 424.85 करोड़ रुपये हो गया।
एनएलसी का शुध्द लाभ 1400 प्रतिशत बढ़ा
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) का वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 1400 प्रतिशत बढ़कर 374.68 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 26.40 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 567.46 करोड़ रुपये के मुकाबले 78 फीसदी बढ़कर 1,013.9 करोड़ रुपये रही। इस अवधि के लिए एनएलसी का कुल खर्च 31.07 फीसदी बढ़कर 423.78 करोड़ रुपये से 555.43 करोड़ रुपये रहा।