facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Mahindra March 2023 Sales: महिंद्रा की बिक्री में 21 फीसदी का उछाल, मार्च में 66,091 गाड़ियां बिकीं

Last Updated- April 03, 2023 | 3:22 PM IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 66,091 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मार्च, 2022 में कंपनी ने डीलरों को 54,643 इकाइयों की आपूर्ति की थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च में उसके यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 35,976 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 27,380 इकाई थी। यह कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की एक महीने के दौरान सर्वाधिक थोक बिक्री है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि पिछले महीने उसने 2,115 वाहनों का निर्यात किया है जो एक साल पहले के 3,160 वाहनों की तुलना में 33 फीसदी कम है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3,56,961 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जो 2021-22 के 2,23,682 इकाई के आंकड़े की तुलना में 60 फीसदी अधिक है।

कंपनी के ऑटोमोटिव खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘मार्च, 2023 में हमारे एसयूवी कारोबार की वृद्धि 31 फीसदी अधिक रहने के साथ ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी रही है। अच्छी मांग के बूते 2022-23 में कुल वृद्धि 60 प्रतिशत अधिक रही है।’’

First Published - April 3, 2023 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट