कंपनियां

Maharatna PSU ने Q4 में किया डिविडेंड का ऐलान, देखें कितना रहा मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA

BHEL Q4 Results: चौथी तिमाही में BHEL का शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर ₹504 करोड़ रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 16, 2025 | 4:00 PM IST

सरकारी महारत्न कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड ने ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 25% फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर ₹0.50 का डिविडेंड मिलेगा। बीएचईएल ने बताया कि यह फाइनल डिविडेंड कंपनी की आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा। AGM में मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

BHEL का मुनाफा उम्मीद से कम, सिर्फ 4% की बढ़त

चौथी तिमाही में बीएचईएल का शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर ₹504 करोड़ रहा। कंपनी की कुल आमदनी (Revenue) एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 9% बढ़कर ₹8,993.4 करोड़ रही। बीएचईएल का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) ₹831 करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹1,023 करोड़ का था। हालांकि सालाना आधार पर EBITDA में 14.2% की बढ़त देखी गई है।

Also Read | Tata Stocks Dividend 2025: Q4 नतीजों में टाटा की 10 कंपनियों ने किया डिविडेंड ऐलान, कब मिलेगा पैसा?

BHEL के EBITDA मार्जिन में मामूली बढ़त

EBITDA मार्जिन यानी लाभ का प्रतिशत इस तिमाही में 9.25% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से करीब 40 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। लेकिन बाजार में 9.55% मार्जिन की उम्मीद की जा रही थी। कारोबार के अंत तक कंपनी के शेयर 2.04% की बढ़त के साथ 250.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published : May 16, 2025 | 4:00 PM IST