सरकारी महारत्न कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड ने ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 25% फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर ₹0.50 का डिविडेंड मिलेगा। बीएचईएल ने बताया कि यह फाइनल डिविडेंड कंपनी की आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा। AGM में मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
चौथी तिमाही में बीएचईएल का शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर ₹504 करोड़ रहा। कंपनी की कुल आमदनी (Revenue) एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 9% बढ़कर ₹8,993.4 करोड़ रही। बीएचईएल का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) ₹831 करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹1,023 करोड़ का था। हालांकि सालाना आधार पर EBITDA में 14.2% की बढ़त देखी गई है।
Also Read | Tata Stocks Dividend 2025: Q4 नतीजों में टाटा की 10 कंपनियों ने किया डिविडेंड ऐलान, कब मिलेगा पैसा?
EBITDA मार्जिन यानी लाभ का प्रतिशत इस तिमाही में 9.25% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से करीब 40 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। लेकिन बाजार में 9.55% मार्जिन की उम्मीद की जा रही थी। कारोबार के अंत तक कंपनी के शेयर 2.04% की बढ़त के साथ 250.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।