facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

L&T Technology Q1FY25 results: कंपनी ने 313.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया

L&T Technology Q1FY25 results: वार्षिक आधार पर 0.8% की वृद्धि, पिछली तिमाही से 8% की गिरावट

Last Updated- July 18, 2024 | 8:16 PM IST
L&T Technology Services को मिला 10 करोड़ डॉलर का सौदा, महाराष्ट्र का साइबर सिक्योरिटी पर जोर, L&T Technology Services gets a deal worth 100 million dollars, Maharashtra's emphasis on cyber security

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) ने वित्तीय वर्ष 24 की पहली तिमाही में 313.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 0.8 प्रतिशत बढ़ोतरी है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 8 प्रतिशत की गिरावट है।

वित्तीय वर्ष 24 के पहले तीन महीनों में कंपनी की आय 2,461 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 3 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 के लिए स्थिर मुद्रा में 8-10 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि और 1.5 बिलियन डॉलर के राजस्व लक्ष्य को दोहराया है।

कंपनी का EBIT मार्जिन 15.6 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 130 आधार अंकों और पिछले साल की तुलना में 1.6 प्रतिशत कम है।

यूरोप में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। यूरोप से आय में सालाना आधार पर 23.7 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि भारत में सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन तिमाही आधार पर 10.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

उत्तरी अमेरिका में भी सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

कंपनी ने तिमाही के दौरान दो 30 मिलियन डॉलर, दो 15 मिलियन डॉलर और तीन 10 मिलियन डॉलर की डील जीती। सेक्टर-वार, मोबिलिटी सेगमेंट ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

एल&टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा, “हम अपनी ‘गो डीपर टू स्केल’ रणनीति और संगठन संरचना को तीन मुख्य सेगमेंट में सरल बनाने के साथ अच्छी प्रगति कर रहे हैं। मोबिलिटी में लगातार 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो ईवी, एसडीवी और कनेक्टेड कार तकनीक में हमारी अलग पहचान के कारण हुई है, जिससे हमें तिमाही के दौरान एक 30 मिलियन डॉलर और दो 15 मिलियन डॉलर की डील जीतने में मदद मिली। हाई-टेक और सस्टेनेबिलिटी में, हमारी नई रणनीति पाइपलाइन और बड़ी डील चर्चाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि कर रही है, जिससे हमें विकास की गति में तेजी आने का विश्वास है।”

जून 2024 को समाप्त तिमाही के अंत में कंपनी के पास 23,577 कर्मचारी थे। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 235 कर्मचारियों की कमी है, जब कुल कर्मचारी संख्या 23,812 थी।

कंपनी को कर्मचारी छोड़ने की दर पिछले तीन महीनों जैसी ही रही। कंपनी ने कृत्रिम बुद्धि (AI) पर काम बढ़ाया है और अब तक 61 खोजें की हैं। कंपनी को उम्मीद है कि AI के जरिए नए काम मिलेंगे।

First Published - July 18, 2024 | 8:16 PM IST

संबंधित पोस्ट