facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

LPG सिलेंडर हो गई पुरानी बात, इंडियन ऑयल घर-घर सप्लाई करेगी CNG-PNG कनेक्शन

Last Updated- May 15, 2023 | 6:40 PM IST
Indian Oil

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन ऑयल अब गैस सप्लाई का पूरा सिस्टम बदल रही है। अब इसने ‘इंडेन’ घरेलू सिलेंडर की जगह CNG-PNG कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। अभी तक आप इंडेन का सिलेंडर रसोई गैस सिलेंडर के तौर पर खरीदते रहे हैं लेकिन इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों तक CNG और PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। कनेक्शन लेने के बाद आपको LPG सिलेंडर खरीदने की जरूरत नहीं होगी और यह घरेलू सिलेंडर से करीब 30 फीसदी सस्ता भी होगा।

सुरक्षित और सस्ती है पाइपलाइन

इंडियन ऑयल के डायरेक्टर (पाइपलाइन) एस. नानावड़े ने कहा कि LPG के मुकाबले CNG और PNG का यूज करना घरों के लिए काफी सुरक्षित है क्योंकि ये गैसें हवा से भी हल्की होती है, ऐसे में अगर गैस लीक भी होती है तो यह तुरंत हवा में घुल जाती है और लोगों को कोई नुकसान नहीं होता।

नानावड़े ने भी बताया कि ये दोनों गैसें LPG के मुकाबले करीब 30 फीसदी सस्ती पड़ेंगी।

तमिलनाडु में लगाई गई Indian Oil की CNG टेस्टिंग यूनिट

इंडियन ऑयल ने बताया कि कंपनी ने तमिलनाडु में एयरवायो टेक्नोलॉजीस (AIRVIO Technologies) के साथ मिलकर एक प्लांट लगाया है। इस प्लांट में CNG के सिलेंडर की टेस्टिंग यूनिट लगाई गई है।

कहां-कहां पहुंचेगा कनेक्शन

बता दें कि इंडेन का लक्ष्य करीब 1.5 करोड़ घरों तक कनेक्शन पहुंचाना है। सिर्फ कोयम्बटूर में ही इसने 9 लाख कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा कि यह जम्मू और कश्मीर के इलाकों को छोड़कर पूरे भारत में LPG- CNG कनेक्शन पहुंचाएगी। जम्मू और कश्मीर के इलाकों में न पहुंचाने के पीछे कंपनी ने कारण बताया कि ये पहाड़ी इलाके हैं और यहां पाइपलाइन बिछाना मुश्किल होता है। कंपनी ने आगे बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो मांग बढ़ने पर सप्लाई भी बढ़ाई जा सकती है।

सरकार चाहती है दोगुना से भी ज्यादा की बिक्री

केंद्र सरकार ने गैस की बिक्री बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है। अभी गैस बिक्री की देश की फ्यूल बॉस्केट में केवल 6.5 फीसदी हिस्सेदारी है। भारत सरकार का योजना है कि 2030 तक यह हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी जाए। वहीं, सरकार का यह भी लक्ष्य है कि देश की 98 फीसदी आबादी को CNG और PNG गैस मुहैया करा दी जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर सकें।

First Published - May 15, 2023 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट