कंपनियां

फैशन स्टार्टअप Zilingo Pte की लिक्विडेशन प्रक्रिया शुरू

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 20, 2023 | 6:58 PM IST

एशिया की टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप कंपनियों को झकझोरने वाले एक महीने के संकट को समाप्त करते हुए Zilingo Pte की लिक्विडेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि सिंगापुर की फैशन-टेक कंपनी के बोर्ड ने ईवाई कॉरपोरेट सर्विसेज पीटीई को अस्थायी लिक्विडेटर नियुक्त किया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने प्रमुख शेयरधारकों और लेनदारों को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। बोर्ड ने हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बता दें, कभी चर्चाओं में रहने वाली यह कंपनी फाइनेंशियल इन रेगुलेटरी की शिकायतों के बाद खस्ताहाली की ओर चली गई थी। यह सब सामने आने के बाद पिछले साल में मई में हाई-प्रोफाइल को-फाउंडर और सीईओ 31 वर्षीय अंकिती बोस को बर्खास्त कर दिया गया था।

बोस ने इस मामले के दौरान गलत काम करने के किसी भी दावे से हमेशा इनकार किया और कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक़, यह लिक्विडेशन Zilingo के लेनदार वर्डे पार्टनर्स और इंडीज़ कैपिटल पार्टनर्स द्वारा अपनी कुछ संपत्तियों के लिए एक खरीदार मिलने के बाद किया गया है।

उन्होंने कहा कि उन संपत्तियों को एक अज्ञात खरीद मूल्य पर नए मालिक को हस्तांतरित कर दिया गया है। Zilingo सिंगापुर से उभरने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल स्टार्टअप्स में से एक था।

First Published : January 20, 2023 | 6:42 PM IST