facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

तीन-चार वर्षों में 50 नए स्टोर खोलेगी ‘लाइफस्टाल’

Last Updated- May 12, 2023 | 7:50 PM IST
Department store chain Lifestyle plans to open 50 stores in next 3-4 years

अभी तक मेट्रो व टियर-1 बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने वाली डिपार्टमेंटल स्टोर चेन ‘लाइफस्टाइल’ (Lifestyle) अब अपने स्टोर का विस्तार टियर-2 शहरों में करना चाह रही है। पहला स्टोर 1999 में खोलने के बाद कंपनी अब तक 100 आउटलेट खोल चुकी है और अब उसका इरादा अगले 3-4 वर्षों में 50 स्टोर खोलने का है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) देवरंजन अय्यर ने कहा, हमने पटियाला जैसे टियर-2 बाजारों में प्रायोगिक तौर पर कुछ स्टोर खोले और यह मॉडल हमारे लिए कारगर रहा है। इससे हमें भरोसा हुआ है कि विस्तार के जरिये टियर-2 बाजारों में वृद्धि के मौके हैं।

अय्यर ने कहा, हमारे स्टोर का आकार टियर1 व टियर-2 मोटे तौर पर 40 से 45 हजार वर्गफुट का होता है, लेकिन रिटेलर अब प्रायोगिक तौर पर 25 से 30 हजार वर्गफुट में छोटे स्टोर खोल रहे हैं।

साथ ही लाइफस्टाल का वित्त वर्ष 23 में राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 55 से 60 फीसदी बढ़ा। अय्यर ने कहा, वित्त वर्ष 20 की तुलना में उसरा राजस्व 18 से 20 फीसदी बढ़ा है।

लाइफस्टाल इंटरनैशनल में चार ब्रांड – लाइफस्टाइल (Lifestyle), होम सेंटर(Home Centre) , ईजी बाय (Easy Buy) और मैक्स (Max) शामिल हैं।

कैपिटालाइन के मुताबिक, लाइफस्टाइल इंटरनैशनल का राजस्व वित्त वर्ष 22 में 7,806 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ (PAT) 269 करोड़ रुपये रहा।

First Published - May 12, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट