facebookmetapixel
Weather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयर

तीन-चार वर्षों में 50 नए स्टोर खोलेगी ‘लाइफस्टाल’

Last Updated- May 12, 2023 | 7:50 PM IST
Department store chain Lifestyle plans to open 50 stores in next 3-4 years

अभी तक मेट्रो व टियर-1 बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने वाली डिपार्टमेंटल स्टोर चेन ‘लाइफस्टाइल’ (Lifestyle) अब अपने स्टोर का विस्तार टियर-2 शहरों में करना चाह रही है। पहला स्टोर 1999 में खोलने के बाद कंपनी अब तक 100 आउटलेट खोल चुकी है और अब उसका इरादा अगले 3-4 वर्षों में 50 स्टोर खोलने का है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) देवरंजन अय्यर ने कहा, हमने पटियाला जैसे टियर-2 बाजारों में प्रायोगिक तौर पर कुछ स्टोर खोले और यह मॉडल हमारे लिए कारगर रहा है। इससे हमें भरोसा हुआ है कि विस्तार के जरिये टियर-2 बाजारों में वृद्धि के मौके हैं।

अय्यर ने कहा, हमारे स्टोर का आकार टियर1 व टियर-2 मोटे तौर पर 40 से 45 हजार वर्गफुट का होता है, लेकिन रिटेलर अब प्रायोगिक तौर पर 25 से 30 हजार वर्गफुट में छोटे स्टोर खोल रहे हैं।

साथ ही लाइफस्टाल का वित्त वर्ष 23 में राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 55 से 60 फीसदी बढ़ा। अय्यर ने कहा, वित्त वर्ष 20 की तुलना में उसरा राजस्व 18 से 20 फीसदी बढ़ा है।

लाइफस्टाल इंटरनैशनल में चार ब्रांड – लाइफस्टाइल (Lifestyle), होम सेंटर(Home Centre) , ईजी बाय (Easy Buy) और मैक्स (Max) शामिल हैं।

कैपिटालाइन के मुताबिक, लाइफस्टाइल इंटरनैशनल का राजस्व वित्त वर्ष 22 में 7,806 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ (PAT) 269 करोड़ रुपये रहा।

First Published - May 12, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट