अभी तक मेट्रो व टियर-1 बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने वाली डिपार्टमेंटल स्टोर चेन ‘लाइफस्टाइल’ (Lifestyle) अब अपने स्टोर का विस्तार टियर-2 शहरों में करना चाह रही है। पहला स्टोर 1999 में खोलने के बाद कंपनी अब तक 100 आउटलेट खोल चुकी है और अब उसका इरादा अगले 3-4 वर्षों में 50 स्टोर खोलने का है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) देवरंजन अय्यर ने कहा, हमने पटियाला जैसे टियर-2 बाजारों में प्रायोगिक तौर पर कुछ स्टोर खोले और यह मॉडल हमारे लिए कारगर रहा है। इससे हमें भरोसा हुआ है कि विस्तार के जरिये टियर-2 बाजारों में वृद्धि के मौके हैं।
अय्यर ने कहा, हमारे स्टोर का आकार टियर1 व टियर-2 मोटे तौर पर 40 से 45 हजार वर्गफुट का होता है, लेकिन रिटेलर अब प्रायोगिक तौर पर 25 से 30 हजार वर्गफुट में छोटे स्टोर खोल रहे हैं।
साथ ही लाइफस्टाल का वित्त वर्ष 23 में राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 55 से 60 फीसदी बढ़ा। अय्यर ने कहा, वित्त वर्ष 20 की तुलना में उसरा राजस्व 18 से 20 फीसदी बढ़ा है।
लाइफस्टाल इंटरनैशनल में चार ब्रांड – लाइफस्टाइल (Lifestyle), होम सेंटर(Home Centre) , ईजी बाय (Easy Buy) और मैक्स (Max) शामिल हैं।
कैपिटालाइन के मुताबिक, लाइफस्टाइल इंटरनैशनल का राजस्व वित्त वर्ष 22 में 7,806 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ (PAT) 269 करोड़ रुपये रहा।