facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

LG Electronics को उम्मीद, प्रीमियम टीवी से बढ़ेगी वृद्धि की चमक

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज LG को इस साल 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है जो पिछले साल कंपनी के 25 फीसदी की वृद्धि के अनुरूप है।

Last Updated- May 15, 2024 | 11:24 PM IST
After Greater Noida, Pune, LG Electronics is going to set up another manufacturing unit in Andhra Pradesh. ग्रेटर नोएडा, पुणे के बाद LG Electronics का आंध्रप्रदेश में एक और मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) बाजार में अग्रणी बने रहने की अपनी स्थिति बरकरार रखने के लिए प्रीमियम टीवी खंड में वृद्धि पर भरोसा जता रही है। कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज को इस साल 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है जो पिछले साल कंपनी के 25 फीसदी की वृद्धि के अनुरूप है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के कारोबार प्रमुख (होम एंटरटेनमेंट) अभिराज भंसाली ने कहा, ‘बड़ी संख्या में ग्राहक अब बड़ी स्क्रीन वाले टीवी खरीद रहे हैं क्योंकि वे घर में सिनेमा जैसा अनुभव चाहते हैं। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है और ऐसे में लोग अब स्टेडियम का एहसास अपने घरों में लेना चाहते हैं। ये कुछ कारक हैं जो बाजार को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं और लोग भी 55 और 65 इंच के टीवी खरीद रहे हैं।’

उन्होंने 43 इंच से लेकर 97 इंच तक वाले आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टीवी की एक नई श्रृंखला पेश करते हुए कहा कि कंपनी अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को भी मजबूत कर रही है। भंसाली ने कहा कि प्रीमियम श्रेणी के बल पर उद्योग बढ़ रहा है। देश के टीवी बाजार में एलजी की 27.1 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

भंसाली ने कहा, ‘फिलहाल, भारतीय बाजार का बड़ा हिस्सा 32 इंच टीवी का है। मगर वह बाजार अब नहीं बढ़ रहा है क्योंकि ग्राहक तेजी से 43 इंच या उससे अधिक बड़ी स्क्रीन के टीवी खरीदना चाह रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि 55 इंच वाली टीवी की श्रेणी कंपनी के लिए बाजार का एक बड़ा हिस्सा बनती जा रही है और उसमें 30 से 35 फीसदी की वृद्धि हो रही है। 65 इंच श्रेणी की वृद्धि ज्यादा तेज है। 75 इंच श्रेणी में तीन गुना वृद्धि का अनुमान लगाना भी कम होगा।

First Published - May 15, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट