कंपनियां

लेमन ट्री होटल्स की फ्लो होटल्स को लिस्ट करने की योजना, अगले छह सालों में ऋणमुक्त होने का लक्ष्य

कंपनी का 90% कर्ज फ्लो होटल्स पर, नवीकरण और डिजिटल परिवर्तन के चलते एबिटा मार्जिन में गिरावट; फ्लो के सार्वजनिक होने से ऋणमुक्ति की उम्मीद

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- August 10, 2024 | 12:01 AM IST

भारत के मध्यम श्रेणी की सबसे बड़ी होटल श्रृंखला लेमन ट्री होटल्स अपनी सहायक इकाई फ्लो होटल्स को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है ताकि कंपनी अगले छह वर्षों में ऋणमुक्त होने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। होटल श्रृंखला के प्रबंधन ने निवेशकों को बताया कि कंपनी का 90 फीसदी कर्ज उसकी सहायक कंपनी फ्लो होटल पर ही है। इस साल मार्च तक लेमन ट्री का समेकित कुल ऋण 2,336 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने नवीकरण, डिजिटल परिवर्तन, कारोबार एवं सेल्स टीम के विस्तार तथा कर्मचारियों के समग्र वेतन में निवेश किया है, जिससे कंपनी की एबिटा मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले घट गई है। आवंटन और नवीकरण मद पर बढ़ा हुआ खर्च वित्त वर्ष 2026 तक जारी रहेगा।

लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पतंजलि गोविंद केसवानी ने वित्तीय परिणाम जारी करने के दौरान कहा, ‘फ्लो को सार्वजनिक करने के साथ ही हमारा ऋण अगले छह वर्षों में समाप्त हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी का 90 फीसदी ऋण फ्लो होटल्स पर ही है।

क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का राजस्व एक साल पहले के 274 करोड़ रुपये के मुकाबले 573 करोड़ रुपये था, जो 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि है। कंपनी का कर पश्चात लाभ 114 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 59 करोड़ रुपये था।

केसवानी ने कहा, ‘अगले चार वर्षों में हमें शून्य ऋण के आसपास होना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि हमें लगता है कि हम उस स्थान पर होंगे जहां से हम अपने कर्ज को चार वर्षों में खत्म कर सकते हैं।’

प्रबंधन ने निवेशकों को बताया कि कीज होटल (लेमन ट्री की एक श्रृंखला) पोर्टफोलियो का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में नवीकरण व्यय बढ़ने से करीब 10 फीसदी हो गया, जो 100 फीसदी की वृद्धि थी। तिमाही के दौरान कीज के कुल पोर्टफोलियो का 25 फीसदी नवीकरण के कारण बंद था, जिससे होटल श्रृंखला के पोर्टफोलियो की ऑक्यूपेंसी बढ़ाने की क्षमता प्रभावित हुई और इसमें एक साल पहले के मुकाबले 148 आधार अंक की कमी आई।

केसवानी ने कहा, ‘अगले कुछ वर्षों में आपूर्ति के मुकाबले मांग में ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है और भारत में चल रहे संरचनात्मक बदलाव से नवीकरण में भारी निवेश हमें लेमन ट्री की बेहतर स्थिति बनाने में मदद करेगा। नवीकरण प्रक्रिया के बाद नवीकरण खर्च कम होकर राजस्व का 1.5 से 1.6 फीसदी रह जाएगा।’

तिमाही के दौरान दिल्ली की प्रमुख होटल श्रृंखला ने तीन नए प्रबंधन और फ्रेंचाइजी अनुबंध किए हैं, जिससे इसकी पाइपलाइ में 187 कमरे जुड़ गए और चार होटलों का संचालन भी शुरू होने से अतिरिक्त 331 कमरे जुड़ गए हैं।

First Published : August 9, 2024 | 10:45 PM IST