कंपनियां

LayOff: Oracle ने एक झटके में कंपनी से बाहर किए 3000 कर्मचारी, जानें क्या है वजह

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 19, 2023 | 11:12 AM IST

Oracle Layoff: दिग्गज आईटी कंपनी ओरेकल (Oracle) अपनी इलेक्ट्रॉनिक हेल्थकेयर रिकॉर्ड्स कंपनी कर्नेर (Cerner)में छंटनी शुरू कर दी है।

बता दें कि ओरेकल ने कर्नेर को पिछले साल जून 2022 में 2830 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। इस डील के लिए आईटी कंपनी ने कैश में ही भुगतान किया था और इसमें 95 डॉलर प्रति शेयर का भाव तय हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार, ओरेकल Cerner से करीब 3000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

वहीं एक पूर्व कर्मचारी के मुताबिक, इस छंटनी के होने का सीधा असर मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लीगल और प्रोड्क्ट समेत सभी टीमों को हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Oracle ने Cerner में प्रमोशन करना भी बंद कर दिया है और न ही कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई है। बता दें कि ओरेकल की इस कंपनी में कुल 28 हजार कर्मचारी थे।

ओरेकल ने इस रिपोर्ट पर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा की है। बता दें कि क्लाउड सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य रिकॉर्ड डेटाबेस विकसित कर रहा है। इसमें मरीजों का पूरा रिकॉर्ड होगा और मरीजों का डेटा बिना उनकी मर्जी के किसी के साथ भी शेयर नहीं किया जाएगा।

इस बात का आश्वासन ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर लैरी एलिजन ने दिया है।

बता दें कि कर्नेर अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले डिजिटल इनफॉर्मेशन सिस्टम्स और हेल्थ सिस्टम्स को उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, कंपनी की योजना है कि इसमें चश्मे और घर पर मेडिकल सर्विसेज लेने वाले मरीजों का भी डेटा जोड़ा जाए।

First Published : May 19, 2023 | 11:12 AM IST