कूर की नजर टिकी टाटा टेलीकॉम पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:05 PM IST

इजराइली कंपनी कूर इंडस्ट्रीज ने जीएसएमए सेवा प्रदाता कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल)में अल्प हिस्सेदारी हासिल करने की इच्छा जताई है।


हालांकि टीटीएसएल ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। कूर ने टाटा टेलीसर्विसेज में हिस्सेदारी लेने के लिए  2,300 करोड़ रुपये के निवेश की पेशकश करते हुए टाटा को पत्र भी लिख दिया है। कूर ने बताया कि यह समझौता हो ही जाए यह कोई जरूरी नहीं है, लेकिन कंपनी इस समझौते की इच्छुक है।


सूत्रों के अनुसार टाटा टेलीसवसेज अपने 30 फीसदी शेयर निजी इक्विटी कंपनियों को बेचकर लगभग 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। टीटीएसएल ने शेयरों की बिक्री देखने की जिम्मेदारी लजार्ड कैपिटल को सौंप दी है। माना जा रहा है कि इसके लिए कंपनी ने उपयुक्त खरीदारों से बातचीत भी शुरू कर दी है। इन खरीदारों की सूची में इजरायल की बेजेक का नाम भी शामिल है।


कूर इंडस्ट्रीज मुख्य तौर पर एग्रोकेमिकल्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, वेंचर कैपिटल और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में कारोबार करती है। इसके साथ ही कंपनी की वैश्विक दूरसंचार उपकरण और सेवा प्रदाता कंपनी टेलार्ड नेटवर्क  में 61 फीसदी की हिस्सेदारी है।


कूर इंडस्ट्रीज की सोल्यूशन प्रदाता कंपनी ईसी टेल में भी 21 फीसदी की हिस्सेदारी है।सैलकॉम कंपनी के स्वामित्व वाले समूह आईडीबी ने दो वर्ष पहले ही कूर की 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।


सिंगापुर सरकार की निवेश इकाई तीमासेक की टीटीएलएस में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि चेन्नई स्थित सी शिवशंकरन के पास टीटीएलएस के 8 फीसदी शेयर है। टीटीएलएस के देशभर में 25 सर्किलों में सीडीएमए सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के देशभर में 2.5 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं।स्पैक्ट्रम विभाग ने कंपनी को आसाम, उत्तर-पूर्वी राज्यों और जम्मू व कश्मीर के लिए सीडीएमए स्पैक्ट्रम और तमिलनाडु के लिए जीएसएम स्पैक्ट्रम का आवंटन कर दिया है।

First Published : April 19, 2008 | 12:24 AM IST