facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

प्रतिबंध हटने से सुधरेगा कोटक महिंद्रा बैंक का मार्जिनः ब्रोकरेज

प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बैंक का शेयर गुरुवार को 1.46 प्रतिशत बढ़कर 1,971.60 रुपये पर बंद हुआ

Last Updated- February 13, 2025 | 10:31 PM IST
Kotak mahindra bank

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और डिजिटल माध्यम से ग्राहक जोड़ने पर लगा प्रतिबंध हटाने के निर्णय के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन में इजाफा होने की संभावना है। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता के शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में अप्रैल 2024 में नियामक के प्रतिबंधों के बाद से 35 आधार अंक से ज्यादा की कमी आई है।

गुरुवार को लगभग दस महीने के बाद आरबीआई ने बैंक के सुधार संबंधी कदमों से संतुष्ट होने के बाद उस पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया। मैक्वेरी कैपिटल के सुरेश गणपति और पुनीत बहलानी का कहना है कि निजी क्षेत्र के कई बड़े बैंकों के लिए असुरक्षित ऋणों से जुड़ा दबाव कम हो रहा है और इस सेगमेंट में वृद्धि को फिर से शुरू करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए प्रतिबंध हटने से कोटक महिंद्रा बैंक को इस क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘इस सेगमेंट से ऊंचे प्रतिफल से मार्जिन को भी मदद मिलेगी और इस वजह से परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (आरओए) में सुधार आएगा।’ इस सकारात्मक कदम के बाद बैंक का शेयर गुरुवार को 1.46 प्रतिशत बढ़कर 1,971.60 रुपये पर बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह नए ग्राहकों को डिजिटल रूप से जोड़ना फिर से शुरू करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से दिसंबर 2024 तक कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड में 978,860 कार्ड तक की कमी आई और ये 50.2 लाख रह गए। अप्रैल में, कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड की संख्या 60 लाख से थोड़ी ज्यादा थी। क्रेडिट कार्ड बाजार में इसकी हिस्सेदारी भी 5.8 प्रतिशत से घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई।

बैंक के एनआईएम पर दबाव पड़ा और यह वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 5.28 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4.93 फीसदी रह गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा कि आरबीआई के प्रतिबंध के बावजूद पिछले एक साल में बैंक ने मजबूत मार्जिन की बदौलत स्थिर वृद्धि और लाभप्रदता के साथ काफी अनुकूल प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की लोन बुक में सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसका श्रेय बिजनेस बैंकिंग, सीवी/सीई और होम लोन में मजबूत वृद्धि को जाता है।

(बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

First Published - February 13, 2025 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट