facebookmetapixel
सीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालय

प्रतिबंध हटने से सुधरेगा कोटक महिंद्रा बैंक का मार्जिनः ब्रोकरेज

प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बैंक का शेयर गुरुवार को 1.46 प्रतिशत बढ़कर 1,971.60 रुपये पर बंद हुआ

Last Updated- February 13, 2025 | 10:31 PM IST
Kotak mahindra bank

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और डिजिटल माध्यम से ग्राहक जोड़ने पर लगा प्रतिबंध हटाने के निर्णय के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन में इजाफा होने की संभावना है। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता के शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में अप्रैल 2024 में नियामक के प्रतिबंधों के बाद से 35 आधार अंक से ज्यादा की कमी आई है।

गुरुवार को लगभग दस महीने के बाद आरबीआई ने बैंक के सुधार संबंधी कदमों से संतुष्ट होने के बाद उस पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया। मैक्वेरी कैपिटल के सुरेश गणपति और पुनीत बहलानी का कहना है कि निजी क्षेत्र के कई बड़े बैंकों के लिए असुरक्षित ऋणों से जुड़ा दबाव कम हो रहा है और इस सेगमेंट में वृद्धि को फिर से शुरू करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए प्रतिबंध हटने से कोटक महिंद्रा बैंक को इस क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘इस सेगमेंट से ऊंचे प्रतिफल से मार्जिन को भी मदद मिलेगी और इस वजह से परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (आरओए) में सुधार आएगा।’ इस सकारात्मक कदम के बाद बैंक का शेयर गुरुवार को 1.46 प्रतिशत बढ़कर 1,971.60 रुपये पर बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह नए ग्राहकों को डिजिटल रूप से जोड़ना फिर से शुरू करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से दिसंबर 2024 तक कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड में 978,860 कार्ड तक की कमी आई और ये 50.2 लाख रह गए। अप्रैल में, कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड की संख्या 60 लाख से थोड़ी ज्यादा थी। क्रेडिट कार्ड बाजार में इसकी हिस्सेदारी भी 5.8 प्रतिशत से घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई।

बैंक के एनआईएम पर दबाव पड़ा और यह वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 5.28 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4.93 फीसदी रह गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा कि आरबीआई के प्रतिबंध के बावजूद पिछले एक साल में बैंक ने मजबूत मार्जिन की बदौलत स्थिर वृद्धि और लाभप्रदता के साथ काफी अनुकूल प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की लोन बुक में सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसका श्रेय बिजनेस बैंकिंग, सीवी/सीई और होम लोन में मजबूत वृद्धि को जाता है।

(बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

First Published - February 13, 2025 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट