कोलकाता टीम खेलेगी ऑनलाइन गेम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:40 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शौहरत के सातवें आसमान पर है, डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग के दो क्रिकेट मैच जीतने के बाद, अब कोलकाता की टीम ऑनलाइन की दुनिया में भी तहलका मचाने को तैयार है।


कोलकाता टीम और जपाक डिजिटल एंटरटेनमेंट, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की संयुक्त कंपनी, के बीच करार हुआ है, जिसके तहत कंपनी टीम पर आधारित ऑनलाइन गेम बनाएगी।


एक वर्ष के इस विशेष गठजोड़ के भाग के रूप में, जपाक कोलकाता नाइट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर टीम आधारित एक क्रिकेट जोन बनाएगी और इसके लिए कंपनी लगभग 1 करोड़ रुपये निवेश भी करेगी। अभी के लिए, पोर्टल पर दो गेम खेलने के लिए मौजूद है और जापान अगले दो सप्ताह में 4-5 गेम रिलीज कर देगी। कुल मिलाकर जपाक 10 गेमें लॉन्च करेगी।


जपाक डिजिटल एंटरटेनमेंट के मुख्य परिचालन अधिकारी, रोहित शर्मा ने इस करार की पुष्टि करते हुए बताया, ‘इस करार के पीछे हमारा विचार पोर्टल पर एक समुदाय फीचर बनाना है। इसलिए हम न सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के  दीवानों को गेम ही मुहैया करवाएंगे, बल्कि हम खिलाड़ियों और खेल पर आधारित प्रतियोगिताएं और अन्य सामग्री भी पोर्टल पर उपलब्ध करवाएंगे।’


जपाक ने खान के साथ आय के बंटवारे के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है। शर्मा का कहना है कि चूंकि गेम डाउनलोड करने के लिए कोई पैसा नहीं लगने वाला तो गेमिंग पोर्टल विज्ञापनों से पैसे कमाएगा।


जपाक टीम और खिलाड़ियों के लिए फ्लैश आधारित गेम तैयार करेगी। जपाक के पोर्टल पर क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रिय श्रेणी है। इस साइट पर 45 लाख पंजीकृति खेल के दीवाने हैं, जिनमें से लगभग 30 लाख लोग क्रिकेट पर आधरित गेम पसंद करते हैं।


जब शाहरुख और जपाक, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जरूरी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं, ऐसे में ऑनलाइन उपभोक्ता एक बहुत बड़े वर्ग के रूप में सामने हैं, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उदाहरण के लिए वैंकूवर की लाइव करंट मीडिया ने आईपीएल की ऑनलाइन सामग्री देने के लिए 200 करोड़ रुपये का करार किया है।

First Published : April 24, 2008 | 12:05 AM IST