facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

बिक्री में भी सुपरहिट साबित कोलकाता नाइट राइडर्स

Last Updated- December 06, 2022 | 10:42 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक अपने प्रदर्शन के लिहाज से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आठ टीमों के बीच भले ही निचले पायदान पर हो, लेकिन वह परिधानों और दूसरे सामानों की बिक्री के मामले में बढ़त हासिल कर चुकी है।


18 अप्रैल को शुरू हुए आईपीएल के लिए कोलकाता ने 5 करोड़ रुपये में केकेआर मर्चेंडाइज खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स के परिधानों व दूसरे सामानों में जर्सी, टी-शर्ट, स्नीकर, कैप आदि शामिल हैं।


रीबॉक कोलकाता नाइट राइडर्स का आधिकारिक मर्चेंडाइज भागीदार है और प्लैनेट एम ने हाल ही में इस लीग से करार किया है। रीबॉक और प्लैनेट एम 1800 रुपये की कीमत पर जर्सियां बेच रहे हैं वहीं टी-शर्ट की कीमत 400 रुपये है। स्नीकर यानी कपड़े के जूते 2000 रुपये की कीमत पर और टोपियां लगभग 150 रुपये की कीमत पर बेची जा रही हैं।


मर्चेंडाइज के लिए हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स से करार करने वाली प्लैनेट एम स्टोरों के अंदर विशेष कोलकाता नाइट राइडर्स जोन से लैस होगी जिसमें केकेआर मर्चेंडाइज की शृंखला मौजूद होगी। इस शृंखला में शहर में इसके प्रशंसकों के लिए चेन, कोस्टर, मग, पोस्टर आदि शामिल होंगे।


लैनेट एम मर्चेंडाइजज की कीमत 30 रुपये और 50,000 रुपये के बीच है और इसके स्टोर केकेआर गेम्स भी बेच रहे हैं।  वैसे, इन सामानों और परिधानों की ज्यादातर बिक्री दुकानों में हो रही है जहां अवैध केकेआर सामान बेचे जा रहे हैं।


इन दुकानों में मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट की दुकानें भी शामिल हैं जहां जर्सी की कीमत 800 रुपये और 1000 रुपये के बीच है जबकि रीबॉक और प्लैनेट एम के स्टोरों में इसी जर्सी की कीमत 1800 रुपये है। न्यू मार्केट में टोपियां और टी-शर्ट क्रमश: 50 रुपये और 150 रुपये में बेची जा रही हैं।

First Published - May 9, 2008 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट