facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

केकेआर ने Infinx Healthcare में खरीदी अल्पमत हिस्सेदारी

सौदे से जुड़े सूत्रों के अनुसार अधिग्रहण का मूल्य करीब 1,250 करोड़ रुपये होगा। केकेआर यह निवेश अपने एशियन फंड 4 के जरिये करेगी।

Last Updated- May 21, 2024 | 11:32 PM IST

वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने आज आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) संचालित स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की बीपीओ कंपनी इनफिनक्स हेल्थकेयर (Infinix Services) में ‘महत्वपूर्ण अल्पांश हिस्सेदारी’ के अधिग्रहण का ऐलान किया।

सौदे से जुड़े सूत्रों के अनुसार अधिग्रहण का मूल्य करीब 1,250 करोड़ रुपये होगा। केकेआर यह निवेश अपने एशियन फंड 4 के जरिये करेगी।

फर्म ने इनफिनक्स के साथ संयुक्त बयान में कहा कि इस निवेश के जरिये केकेआर इनफिनक्स के विकास में तेजी लाने, कंपनी के नेटवर्क का विस्तार करने और बोल्ट-ऑन अधिग्रहण में मदद करने के लिए वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाएगी।

मौजूदा शेयरधारक नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स ने भी इस सौदे में हिस्सा लिया जबकि रोथ्सचाइल्ड ऐंड कंपनी इनफिनक्स की वित्तीय सलाहकार थी। साल 2012 में स्थापित इनफिनक्स अमेरिकी बाजार पर विशेष ध्यान देने वाली स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए नवीन, डेटा संचालित राजस्व चक्र प्रबंधन समाधान प्रदाता है।

बयान में कहा गया है कि इनफिनक्स का हेल्थकेयर रेवेन्यू क्लाउड प्लेटफॉर्म एआई, ऑटोमेशन, भुगतानकर्ता एकीकरण और कार्यबल प्रबंधन का इस्तेमाल करके एंड-टु-एंड राजस्व चक्र के कारोबारी कार्यों का समर्थन करता है।

कंपनी के समाधानों में एम्बुलेटरी, सघन देखभाल और इसके उपरांत देखभाल सेवा प्रदाताओं सहित 4,000 इकाइयों में 1,72,000 स्वास्थ्य सेवा पेशेवर जुड़े हुए हैं।

कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी जयदीप टंडन ने कहा कि केकेआर के समर्थन, नेटवर्क और अलग विशेषज्ञता की वजह से हम अपने विकास में तेजी लाने, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के वित्तीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए नवीन समाधानों में अपना निवेश जारी रखने के मामले में बेहतर स्थिति में हैं।

First Published - May 21, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट