कार्णिक ने छोड़ा ईएमआरआई बोर्ड, कलाम भी छोड़ सकते हैं पद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:17 PM IST

सत्यम के निदेशक मंडल का सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद किरण कार्णिक ने ईएमआरआई के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष और हाल ही में सत्यम के निदेशक बोर्ड के सदस्य मनोनीत किए गए किरण राजू परिवार की ही गैर लाभ संस्था ईएमआरआई के निदेशक मंडल के सदस्य
ईएमआरआई का परिचालन 2005 में शुरू हुआ था। फिलहाल कंपनी के पास 50 एम्बुलैंस हैं जो आंध्र प्रदेश में काम करती हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा सत्यम के बोर्ड में नियुक्त दीपक पारेख भी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध बीपीओ कंपनी डब्ल्युएनएस ग्लोबल के निदेशक मंडल के सदस्य हैं।
डब्ल्युएनएस के प्रवक्ता ने बताया, ‘फिलहाल दीपक पारेख हमारे निदेशक मंडल के सदस्य हैं। इस बारे में बातचीत चल रही है।’ कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वैसे तो उनके निदेशक मंडल में रहने से हमें कोई नुकसान नहीं है। क्योंकि सत्यम बीपीओ का परिचालन काफी छोटे स्तर पर होता है। लेकिन फिर भी नैतिक तौर पर इस बारे में विचार हो रहा है।
ईएमआरआई के मुख्य कार्याधिकारी वेंकट चेंगावल्ली ने बताया कि कार्णिक ने पिछले साल अप्रैल में निदेशक मंडल में सदस्य का पद संभाला था। हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा 9 जनवरी को ही दे दिया था। इसके अलावा सूत्रों का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम भी सत्यम समूह की कंपनी एमेरिटस से इस्तीफा दे सकते हैं। कलाम एमेरिटस के निदेशक मंडल के चेयरमैन हैं।

First Published : January 12, 2009 | 7:05 PM IST