देश के होटल व्यवसाय की प्रमुख कंपनी कामत होटल्स इंडिया लिमिटेड अगले पांच वर्षों यानी 2012-13 तक देशभर के प्रमुख शहरों में 37 नए लक्जरी होटल बनाने वाला है।
कामत होटल्स की योजना और विभिन्न स्थानों में 3 पांच सितारा होटल ‘ऑर्किड’ और 8 नए रिजॉर्ट जिनका नाम ‘लोटस’ है, जल्द ही खोलने की भी है। गौरतलब है कि कंपनी औरंगाबाद में 12 जून को अपना तीसरा लक्जरी होटल लॉन्च करने वाली है और इसी के साथ कंपनी के पोर्टफोलियों में एक और लक्जरी होटल शामिल हो जाएगा।
कामत होटल का मौजूदा वित्त वर्ष 2008-09 में 200 करोड़ रुपये का कारोबार करने का विचार है। फिलहाल कामत होटल इंडिया लिमिटेड के देशभर में भिन्न-भिन्न शहरों में 32 रेस्टोरेंट-होटल हैं, जिनमें कुल-मिलाकर लगभग 2,500 कमरें हैं। अभी तक कंपनी के दो लक्जरी होटल है, जो मुंबई और बेलगांव में है।
गौरतलब है कि मुंबई वाले इस समूह होटल में 200 कमरें हैं, जबकि बेलगांव वाले होटल में 60 कमरें हैं। लक्जरी होटल के अलावा कंपनी का मुंबई में एक 5 सितारा होटल ‘ऑर्किड’ भी है, जिसमें कुल 245 कमरें हैं।
कंपनी जल्द ही खोलेगी 3 पांच सितारा होटल ‘ऑर्किड’
साथ ही 8 नए रिजॉर्ट ‘लोटस’ खोलने की भी योजना है
वर्ष 2008-09 के लिए कंपनी की नजर 200 करोड़ रुपये के कारोबार पर