कंपनियां

सोफी बायोसाइंसेज में हिस्सेदारी बेचेगी जुबिलेंट फार्मा, डील की अनुमानित रा​शि 13.943 करोड़ डॉलर

13.943 करोड़ डॉलर में पूरी 25.8 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की है योजना

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- January 28, 2024 | 9:31 PM IST

Jubilant Pharma की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जुबिलेंट फार्मा (जेपीएल) अमेरिका की थेरानो​स्टिक्स कंपनी सोफी बायोसाइंसेज में अपनी पूरी 25.8 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 13.943 करोड़ डॉलर की अनुमानित रा​शि में बेचने जा रही है। जुबिलेंट फार्मा ने रविवार को यह घोषणा की।

जुबिलेंट फार्मा ने नवंबर 2020 में सोफी बायोसाइंसेज में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था और अब वह अपने निवेश से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रही है। सोफी बायोसाइंसेज उत्तरी अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म ट्रिलांटिक कैपिटल पार्टनर्स के साथ विलय की तैयारी कर रही है।

यह सौदा 30 जून, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है, जो सामान्य शर्तों और विनियामकी मंजूरी पर निर्भर करता है। यह विलय पूरा होने पर जुबिलेंट फार्मा को 11.363 करोड़ डॉलर मिलने का अनुमान है, साथ ही भविष्य में विशिष्ट उपलिब्ध हासिल होने पर 2.58 करोड़ डॉलर अतिरिक्त मिलेंगे।

कंपनी ने रविवार को नियामक सूचना में कहा कि इस हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग जुबिलेंट फार्मा द्वारा कर्ज का बोझ कम करने और पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा।

First Published : January 28, 2024 | 9:31 PM IST