कंपनियां

JSW Neo Energy को 200 मेगावाट की पवन-सौर मिश्रित परियोजना मिली

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक बयान में कहा कि 200 मेगावाट की पवन-सौर मिश्रित बिजली परियोजना जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में दी गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 27, 2024 | 1:09 PM IST

जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने मंगलवार को कहा कि उसकी शाखा जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से पवन-सौर मिश्रित बिजली परियोजना के लिए निर्णय पत्र (एलओए) मिला है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक बयान में कहा कि 200 मेगावाट की पवन-सौर मिश्रित बिजली परियोजना जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में दी गई है।

बयान में कहा गया कि इस एलओए के चलते कंपनी की कुल लॉक-इन उत्पादन क्षमता बढ़कर 17.2 गीगावॉट हो गई है, जिसमें 2.9 गीगावॉट की कुल लॉक-इन मिश्रित क्षमता (एफडीआरई सहित) शामिल है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 तक उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 10 गीगावाट हो जाएगी, जो वर्तमान में 7.5 गीगावाट है।

First Published : August 27, 2024 | 1:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)