कंपनियां

JSW Energy का 14,000 करोड़ रुपये का निवेश, भारत में ग्रीन एनर्जी को मिलेगी नई उड़ान

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओ2 पावर पूलिंग प्राइवेट लिमिटेड के 4,696 मेगावॉट क्षमता वाले नवीकरणीय ऊर्जा मंच का अधिग्रहण किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 20, 2025 | 11:46 PM IST

जेएसडब्ल्यू एनर्जी हाल ही में अधिग्रहीत कंपनी ओ2 पावर की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 2027 तक बढ़ाकर 4.7 गीगावॉट करने के लिए लगभग 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 18,000 करोड़ रुपये तक खर्च करने की योजना बना रही है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओ2 पावर पूलिंग प्राइवेट लिमिटेड के 4,696 मेगावॉट क्षमता वाले नवीकरणीय ऊर्जा मंच का अधिग्रहण किया है।  

First Published : May 20, 2025 | 11:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)