जेएसडब्ल्यू एनर्जी के सीएफओ ज्योति कुमार ने दिया इस्तीफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:02 AM IST

बिजली उत्पादन करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा है कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) ज्योति कुमार अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने कहा कि अग्रवाल कंपनी के बाहर के अवसरों को भुनाने के लिए इस्तीफा दिया है। अग्रवाल 15 सितंबर तक दफ्तर आते रहेंगे।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी मेंं कहा है कि उसके इस कार्यकारी निदेशक ने कंपनी के बाहर मौजूद करियर संबंधी संभावनाओं को भुनाने के लिए इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही वह 15 सितंबर को कारेाबारी समय के खत्म होने के साथ ही निदेशक पद (वित्त निदेशक) और मुख्य वित्तीय अधिकारी पद से हट जाएंगे।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के लिए इस साल बोर्ड के स्तर पर होने वाला यह दूसरा बदलाव है। जून में शरद महेंद्र ने कंपनी के निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि महेंद्र ने समूह के भीतर ही नई संभावनाओं को हासिल करने के लिए इस्तीफा दिया था। फिलहाल वह मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स की कमान संभाल रहे हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा है कि वह जल्द ही अग्रवाल की जगह किसी नए व्यक्ति की नियुक्ति की घोषणा करेगी। कंपनी का सीओओ पद भी जून से ही लगातार खाली है।

First Published : August 24, 2020 | 11:30 PM IST