facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

प्रीमियम सबस्क्रिप्शन तक सीमित नहीं रहेगा जियो स्टारः उदय शंकर

जियो स्टार का फोकस सभी भारतीयों तक स्ट्रीमिंग सेवाएं पहुंचाने पर: उदय शंकर

Last Updated- November 15, 2024 | 11:08 PM IST
Uday Shankar

जियो स्टार अपने स्ट्रीमिंग कार्यक्रमों को देश के सबसे निचले तबके तक ले जाने पर काफी ध्यान दे रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी की संयुक्त इकाई के उपाध्यक्ष उदय शंकर ने यह जानकारी दी। संयुक्त उद्यम का सौदा पूरा होने के बाद ब्लूमबर्ग टीवी के साथ बातचीत में बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने कहा, ‘केवल शीर्ष स्तर के भारतीयों के लिए कार्यक्रम तैयार करने में मेरा विश्वास नहीं है।’

उन्होंने कहा कि उद्योग की विडंबना यह है कि सभी लोग 1.4 अरब लोगों के बारे में बात करते हैं लेकिन जब वे अपनी रणनीति बताते हैं तो वे (मीडिया कंपनियां) सिर्फ 20 से 30 करोड़ लोगों को ध्यान में रखते हैं।

70,532 करोड़ रुपये वाला यह सबसे बड़ा संयुक्त उद्यम उन पेशकशों को बनाने पर ध्यान दे रहा है जो आकर्षक हों और किफायती हों और यह महज प्रीमियम सदस्यता मॉडल तक ही सीमित नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘स्ट्रीमिंग के मोर्चे पर हम टेलीविजन का विकल्प तैयार करना चाहते हैं।’

संयुक्त उद्यम का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास होगा। उसकी इस संयुक्त उद्यम में 16.34 फीसदी, वायकॉम 18 की 46.82 फीसदी और डिज्नी की 36.84 फीसदी हिस्सेदारी है। उदय शंकर ने राजस्व के मॉडल को नया रूप देने के लिए मौजूदा परिदृश्य में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत और दुनिया भर की मीडिया कंपनियां राजस्व कमाने के मॉडल के नवाचार में काफी आलसी रही हैं।’ उन्होंने कहा कि यहां तक कि जो कंपनियां लंबे अरसे से चली आ रही हैं वे भी सबस्क्रिप्शन और विज्ञापन बेचने के ही मॉडल पर ही टिकी हैं। उनका मानना है कि आज के दौर में प्रौद्योगिकी सभी कंपनियों को इससे कहीं ज्यादा करने के लिए सक्षम बनाती हैं और जियो स्टार अपने कारोबारी मॉडल के नएपन पर काफी ध्यान देगा।

विलय के कारण नौकरियां जाने की आशंका पर शंकर ने कहा कि जियो स्टार के आक्रामक वृद्धि एजेंडे से अधिकतर लोगों को बरकरार रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभा एक ऐसी जरूरत है जिसके लिए हम रोजाना संघर्ष करते हैं और मुझे लगता है कि जियो स्टार प्रतिभाओं को अपनी तरफ खींचेगा। कुछ खबरों के मुताबिक डिज्नी इंडिया के कई प्रमुख अधिकारी संयुक्त इकाई बनने से पहले ही संगठन छोड़ रहे हैं।

First Published - November 15, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट