facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

जिंदल पावर को वर्ल्डवन से मिली संशोधित बोली

Last Updated- December 12, 2022 | 2:26 AM IST

जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) को अपनी थर्मल पावर इकाई जिंदल पावर (जेपीएल) के लिए वर्ल्डवन से संशोधित बोली मिली है। अपना कर्ज घटाने के लिए कंपनी जिंदल पावर को अलग कर रही है।
अप्रैल में जेएसपीएल ने जेपीएल की 96.42 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश वल्र्डवन को 3,015 करोड़ रुपये में किया था। वल्र्डवन प्राइवेट लिमिटेड निजी कंपनी है, जिसका स्वामित्व प्रवर्तक समूह के पास है, जो विभिन्न सूचीबद्ध व असूचीबद्ध फर्मों में निवेश का प्रबंधन करता है।
हालांकि कई निवेशकों व शेयरधारकों की इस प्रतिक्रिया के बाद कि सौदे की कीमत उम्मीद से कम है, जेएसपीएल ने संशोधित बोली की मांग की। रविवार को एक सार्वजनिक बयान में जेएसपीएल ने सूचित किया कि उसने संशोधित बोली के लिए बातचीत की और वल्र्डवन निवेशक समुदाय की तरफ से कंपनी को मिली प्रतिक्रिया पर ध्यान देते हुए बोली संशोधित की है।
बयान में कहा गया है, जेपीएल के सभी इक्विटी शेयर व भुनाए जाने वाले तरजीही शेयरों की खरीद वल्र्डवन करीब 7,401 करोड़ रुपये करेगी। जेएसपीएल ने कहा कि बोली की कुल रकम में से 3,015 करोड़ रुपये का भुगतान नकद होगा। बाकी का भुगतान इंटर कॉरपोरेट जमाओं और जेपीएल की तरफ से जेएसपीएल को दिए गए कर्ज से जुड़ी देनदारी आदि के अधिग्रहण के
जरिये होगा।
कंपनी ने कहा, संशोधित बोली अब स्पष्ट है जहां विनिवेश के बाद जेएसपीएल व जेपीएल के बीच किसी तरह का वित्तीय जुड़ाव जारी नहीं रहेगा। जेएसपीएल के निवेशकों ने अपने प्रतिक्रिया में अन्य बातोंं के अलावा इस अहम बात को भी रखा था, जिसका समाधान निकाल लिया गया है।
जेपीएल के पास कोयला से संचालित दो संयंत्र रायगढ़ व तमनार में है, जिसकी कुल क्षमता 3400 मेगावॉट है। जेपीएल ने पहले इस इकाई की बिक्री जेएसडब्ल्यू एनर्जी को करने की कोशिश की थी लेकिन सौदा नहीं हो पाया।
जेएसपीएल ने हालांकि कहा कि कंपनी ने वल्र्डवन के बराबर वाला प्रस्ताव आमंत्रित किया है। बयान में कहा गया है, जेएसपीएल ने वैश्विक स्तर पर अतिरिक्त पारदर्शी बोली प्रक्रिया की भी घोषणा की है ताकि यह पता चल पाए कि क्या कंपनी वल्र्डवन की संशोधित पेशकश से ज्यादा हासिल कर सकती है या नहीं।

First Published - July 26, 2021 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट