facebookmetapixel
Year Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

पेइचिंग, पेरिस, मिलान में जेट के पंख

Last Updated- December 06, 2022 | 12:04 AM IST

भारत की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज इस साल के अंत तक पेइचिंग, पेरिस और मिलान में भी अपने पंख फैलाने की तैयारी में है।


कंपनी इसके लिए जोर शोर के साथ तैयारियां कर रही है।अभी तक कंपनी की उड़ानें लंदन के रूट पर जाती हैं। इस रूट पर उड़ानों के मामले में जेट एयरवेज सबसे आगे है। इस रूट की उड़ानों से होने वाली कमाई में जेट एयरवेज का हिस्सा 33 फीसदी है। कंपनी की ज्यादातर उड़ानें मुंबई के बाद ब्रसेल्स जाती हैं।


जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने कंपनी के खाड़ी और अमेरिकी (एयर इंडिया के मुख्य बाजार) विमानन बाजार के बारे में कंपनी की योजनाओं के बारे में कहा ‘हम जून से दुबई में अपनी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते हुई द्धिपक्षीय बातचीत के बाद भारतीय विमानन कंपनियों को दी गई सीटों की संख्या 31,000 से बढ़ाकर 54,000 सीट प्रति सप्ताह कर दी गई हैं। हमने इसमें से लगभग 15,000 सीट हर हफ्ते जेट एयरवेज और जेटलाइट के लिए मांगी हैं।’


जेट दुबई के लिए उड़ानों को दिल्ली और मुंबई से संचालित करेगी। एयर इंडिया के दूसरे बड़े बाजार (शांघाई) पर भी जेट एयरवेज की नजरें टिकी हुई हैं। गोयल ने मुंबई-शांघाई-सैन फ्रांसिस्को रूट पर भी कंपनी की उड़ान लाँच करने की घोषणा की।गोयल ने कहा ‘हम 14 जून तक शांघाई के लिए उड़ान भरने की याजना बना रहे हैं। अभी हमें दोनों सरकारों से इजाजत लेनी है। हम सिर्फ सरकारों की अनुमति का ही इंतजार कर रहे हैं।’


इस रूट पर उड़ान भरने की मंजूरी मिलने के बाद जेट एयरवेज अमेरिका में चीन के रास्ते उड़ान भरने वाली पहली विमानन कंपनी बन जाएगी। एयरलाइन का दावा है कि 18 घंटे की यह रास्ता भारत से अमेरिका जाने वाला सबसे छोटे रूटों में से एक होगा।


जेट की और योजनाओं के बारे में गोयल ने कहा ‘हम आने वाले कुछ हफ्तों में ही सऊदी अरब में रियाद और जेद्दा के लिए उड़ानें शुरू कर सकती है। हमारा लक्ष्य इस रूट पर जाने वाले लोगों की पहली पसंद बनना है।’ अभी जेट कुवैत, बहरीन,मस्कट, दोहा और अबूधाबी के लिए उड़ानें भरती हैं।


देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडियन एयरलाइंस से प्रतिस्पद्र्धा के कारण जेट एयरवेज विदेशी कंपनियों के साथ करार कर रही है। कंपनी ने हाँग-काँग की कैथे एयर पैसिफिक एयरवेज के साथ फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम ‘एशिया माइल्स’ के लिए करार किया है।


गोयल ने कहा ‘दुबई की उड़ानों के लिए एमिरेट्स के साथ, अबूधाबी उड़ानों के लिए ऐतिहाद के साथ और दोहा में उड़ानों के लिए कतर एयरवेज और ओमान एयरवेज के साथ भी ऐसे समझौतों के लिए बात चल रही है।’

First Published - April 28, 2008 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट