जेट एयरवेज को घाटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:40 PM IST

जेट एयरवेज ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 305.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। एयरलाइन की विमानन सेवाएं दो साल से बंद हैं। विमानन कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 45.01 करोड़ रुपये थी। सूचना के अनुसार दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजरने वाली एयरलाइन को वित्त वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही में कुल 172.61 करोड़ रुपये की आय पर 152.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बंद पड़ी एयरलाइन का प्रबंधन एक निगरानी समिति कर रही है, जो स्वीकृत दिवाला समाधान योजना की शर्तों के अनुसार निदेशक मंडल के अधिकारों का इस्तेमाल कर रही है। वित्तीय संकट से घिरी जेट एयरवेज ने 18 अप्रैल, 2019 को परिचालन निलंबित कर दिया था। इस साल जून में एनसीएलटी ने जेट एयरवेज के लिए जालान-कैलरॉक गठजोड़ की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दी थी।    

First Published : November 9, 2021 | 11:43 PM IST