जापान की फाइनैंशियल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मिजुहो (Mizuho) ने यस बैंक (Yes Bank) में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ से हटने का फैसला किया है। मिजुहो के दौड़ से हटने के बाद अब सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) यस बैंक में हिस्सेदारी हासिल करने के मुख्य दावेदार बन गए हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि मिजुहो के लीडरशीप ने हाल के दिनों में ही यस बैंक में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ से बाहर निकलने का निर्णय लिया है। वर्तमान समय में यस बैंक की वैल्यू 73,020.67 करोड़ रुपये है। बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा किए गए बचाव के बाद चार साल से बैंक नए स्वामित्व की तलाश कर रहा है।
बोर्ड प्रतिनिधित्व की मांग किए बिना और अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश करने की बाध्यता से बचते हुए मिजुहो की भारत के छठे सबसे बड़े निजी बैंक में 20-24 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने में दिलचस्पी थी।
बैंक की हिचकिचाहट भारत में फाइनैंस सेक्टर में जापानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के सामने आने वाली चुनौतियों से प्रभावित हो सकती है।
Also read: Realty stocks ने भरी उड़ान; Godrej Properties का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ा, जानें क्या है वजह
जापान के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान बैंक ऑफ टोक्यो-मित्सुबिशी यूएफजे (MUFG) और एचडीएफसी बैंक के बीच एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) में करीब 2 अरब डॉलर के निवेश के लिए बातचीत रुकने की खबर है।
एचडीएफसी बैंक में MUFG का निवेश, जो कि भारत के वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में सबसे बड़े एफडीआई में से एक होने की उम्मीद थी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की आगामी आईपीओ के कारण आगे नहीं बढ़ सका है। MUFG को भी यस बैंक के बारे में संपर्क किया गया था लेकिन प्रारंभिक चर्चाओं के बाद आगे बढ़ने का निर्णय नहीं लिया।
आज के कारोबार में BSE पर, येस बैंक का शेयर 3.70 फीसदी चढ़कर 24.12 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।