कंपनियां

ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावट

ITC Q2 Results: फाईलिंग के अनुसार, आईटीसी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली घटकर 21,255.86 करोड़ रुपये रह गया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 30, 2025 | 5:46 PM IST

ITC Q2 Results: रोजाना इस्तेमाल के सामान बेचने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 5,186.55 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 5,186.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

आईटीसी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद रेगुलटरी फाईलिंग में कहा कि तिमाही के नतीजों की तुलना करना उचित नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी की दो मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियों स्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SNBPL) और विम्को लिमिटेड के विलय को कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 अगस्त 2025 को मंजूरी दी थी।

Also Read: Adani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर 2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफा

फाईलिंग के अनुसार, आईटीसी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली घटकर 21,255.86 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,536.38 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के खर्च में भी कमी आई है। यह सितंबर तिमाही में घटकर 15,016.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15,415.21 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा आईटीसी के निदेशक मंडल ने अपनी सामान्य शेयरों को कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) से स्वैच्छिक रूप से डीलिस्ट करने को मंजूरी दी है। कंपनी ने अमिताभ कांत की नियुक्ति को भी मंजूरी के लिए सिफारिश की है। उन्हें 1 जनवरी 2026 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के निदेशक और स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

इस बीच, आईटीस लिमिटेड के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 2.90 रुपये या 0.69 फीसदी गिरकर 418.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published : October 30, 2025 | 5:40 PM IST