facebookmetapixel
Park Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दियाबर्ड फ्लू का नया खतरा! अब गायों में भी फैलने लगा एच5एन1SIR: पश्चिम बंगाल में 58 लाख वोटर लिस्ट से बाहर! चुनाव आयोग का बड़ा कदम

होटल के लिए वैकल्पिक ढांचा तलाश रही आईटीसी

Last Updated- December 15, 2022 | 2:30 AM IST

विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी अपने होटल कारोबार के लिए एक ‘वैकल्पिक ढांचे’ पर विचार कर रही है। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने पुनर्गठन के लिए कंपनी की योजनाओं के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह खुलासा किया।
पुरी ने कहा, ‘हम सही परिसंपत्ति वाली रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम मूल्य सृजन के लिए कुछ इकाइयों के वैकल्पिक पुनर्गठन पर गौर करेंगे।’ हालांकि पुरी ने स्पष्ट किया कि अभी इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है और कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
वर्ष 2004 में आईटीसी ने अपनी सहायक इकाइयों आईटीसी होटल्स और अंसल होटल्स को खुद में विलय को मंजूरी दी थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या एक वैकल्पिक ढांचे का मतलब होटल कारोबार को अलग करना तो नहीं है। कारोबार के विविधीकरण के पीछे आईटीसी के दर्शन के बारे में बताते हुए पुरी ने कहा कि हमारा विचार अपनी आंतरिक क्षमताओं को बाजार में मौजूद अवसरों के अनुरूप ढालना है। होटल जैसे कुछ कारोबार जहां पहले विविधीकरण किया गया था लेकिन मौजूदा समय में उस पर रणनीतिक विचार करना और संभवत: वैकल्पिक ढांचा तैयार करना आवश्यक हो गया है।
पुरी ने कहा, ‘यह क्या होगा और इसे कैसे किया जाएगा, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टफोलियो में कई छोटी-छोटी इकाइयां हैं जिन्हें संस्थागत ताकत से मदद की आवश्यकता है और इसलिए उसे पुनर्गठित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमेशा के लिए पत्थर की लकीर कुछ भी नहीं होता। हमें यह देखना होगा कि शेयरधारकों के लिए अधिकतम मूल्य कैसे सृजित किया जा सकता है।’ जहां तक होटल कारोबार का संबंध है तो आईटीसी ने हाल के दिनों में उपयुक्त परिसंपत्ति वाली रणनीति अपनाई है। फिलहाल उसके 10,000 कमरों में से 5,300 कमरे प्रबंधित हैं। करीब 4,000 कमरे निर्माणाधीन हैं जिसमें से 3,000 कमरे प्रबंधित श्रेणी में हैं।

First Published - September 8, 2020 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट