प्रीमियम कॉफी ब्रांड इलीकैफे ने आज मास्टर फ्रैंचाइजी के रूप में नारंग समूह के साथ साझेदारी कर भारत में अपने प्रवेश की घोषणा की है।
ब्रांड का उद्देश्य देश भर में नए लक्जरी कैफे शृंखला की स्थापना करना है। इटली की कंपनी इलीकैफे के अध्यक्ष आंन्द्रेई इली ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस साझेदारी के तहत हम एक वर्ष में पांच एस्प्रेसामेन्त इलीकैफे खोलेंगे। और अगले पांच वर्षो में ऐसे 35 होटल खोले जा सकेंगे।
इलीकैफे ने वर्ष 2003 में एस्प्रेसामेन्त इली परियोजना शुरू की थी कंपनी की अपना पहला एस्प्रेसामेन्त इली बेंगलुरु हवाईअड्डे पर खोलने की योजना है तथा वह अगले चार महीनों में मुंबई में अपना अग्रणी बिक्री केन्द्र खोलने जा रही है।नारंग समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक रोहित नारंग ने कहा कि इलीकैफे के लिए नारंग समूह मास्टर फ्रैंचाइजी है जो अपनी शुरूआत के पहले वर्ष में देश में पांच बिक्री केन्द्र खोलने पर ध्यान दे रही है।
निवेश और राजस्व के अनुमान पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए नारंग ने कहा है, ‘चीजें अभी शुरूआती दौर में हैं और निवेश का आकार भी स्थान और बिक्री केन्द्र के आकार के हिसाब से बदल सकता है।’