facebookmetapixel
न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूत

तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया…

Last Updated- December 10, 2022 | 12:02 AM IST

अभी तक तो आप फोन पर अपने बॉस, दोस्तों-रिश्तेदारों को अपनी सही जगह की जानकारी न देकर बच जाते थे, लेकिन अब आपका बचना मुश्किल हो सकता है।
अमेरिका की इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल इंक ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर पेश किया है, जिससे कोई भी मोबाइल फोन या दूसरे वायरलेस उपकरणों का उपभोक्ता इस बात की सही-सही जानकारी हासिल कर सकता है कि आप उस वक्त कहां पर विराजमान हैं।
27 देशों के मोबाइल फोन ग्राहक गूगल लैटिटयूड का इस्तेमाल कर लगातार दूसरों को अपनी लोकेशन की जानकारी पहुंचा सकते हैं। गूगल ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि इस सॉफ्टवेयर के जरिये ग्राहक चाहें तो उसका भी चयन कर सकते हैं जिनसे वे अपनी जानकारी बांटना चाहते हैं।
गूगल के इस नए हथियार का इस्तेमाल बिगड़े हुए बच्चों पर माता-पिता और बहाना लगाने वाले कर्मियों के लिए जिम्मेदाराना बॉस जरूर करेंगे। गूगल मैप पर आपके दोस्त इस वक्त कहां है, इस पर नजर रखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल ने ब्लॉगस्पॉट में अपनी इस सेवा को पेश करने की घोषणा करते हुए लिखा है, ‘मनोरंजन के अलावा, हमने अलग-अलग स्थानों की नाजुकता को समझते हुए इस ऐप्लिकेशन में बारीक निजी नियंत्रणों को भी बनाया है।’
इसमें यह भी कहा गया है, ‘आपका नियंत्रण सिर्फ इस बात पर ही नहीं है कि कौन आपकी सही लोकेशन जाने, बल्कि आप यह भी तय कर सकते हैं कि आप सामने वाले को कौन सी लोकेशन दिखाना चाहते हैं।’
गूगल की यह नई सेवा निजी कंपनी की लूप्ट सेवा की ही तरह है। वेरीजॉन कम्युनिकेशंस की कंपनी वेरीजॉन वायरलेस आदि कंपनियां लूप्ट सेवा दे रही हैं। वोडाफोन ग्रूप पहले ही इस सेवा को ऐप्पल इंक के आईफोन में मुहैया करा रही है। गूगल के इस सॉफ्टवेयर को बिना किसी शुल्क के गूगल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
गूगल इंडिया उत्पाद विभाग के प्रमुख विनय गोयल का कहना है कि इसके लिए ग्राहक को सिर्फ वही शुल्क देना है जो मोबाइल ऑपरेटर डाटा पैक के लिए मांग रहे हैं।
लैटिटयूड का इस्तेमाल रिसर्च इन मोशन (रिम) लिमिटेड के ब्लैकबेरी और सिमबियन एस 60 डिवाइस या माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के विंडोज आधारित मोबाइल और कुछ गूगल के ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर आधारित टी-1 मोबाइल फोनों में किया जा सकता है।
इसके साथ ही यह सॉफ्टवेयर ऐपल के आईफोन और आईटच के अलावा सोनी एरिक्सन के कई उपकरणों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्ष 2005 में गूगल ने स्थान की पहचान करने वाली सेवा शुरू कर बाद में उसे बंद भी कर दिया था। इस सेवा में मोबाइल फोन उपभोक्ता अपने दोस्तों के किसी भी जगह मौजूद होने की जानकारी टेक्स्ट संदेश के रूप में हासिल करते थे।
क्या है खासियत:
मोबाइल फोनों के लिए यह गूगल मैप का एडवांस वर्जन है। लैटिटयूड को आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर अपने जानकारों को गूगल लैटिटयूड पर जीमेल की तरह इनवाइट कर सकते हैं।
हालांकि इसमें जगह की जानकारी आपको तभी मिल सकती है, जब सामने वाले ने इस बात के लिए अनुमति दी हो। इससे मोबाइल फोन पर इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले एक- दूसरे से टेक्स्ट संदेश और इंस्टेंट संदेश या फोन कॉल के जरिये संपर्क कर सकते हैं।
गूगल लैटिटयूड का इस्तेमाल मोबाइल फोनों के अलावा आईगूगल लोडेड दूसरे गैजेट पर भी कर सकते हैं। लैटिटयूड की मदद से आप नजदीकी खान-पान की दुकान, सिनेमा हॉल या शॉपिंग माल को भी तलाश सकते हैं।

First Published - February 5, 2009 | 2:37 PM IST

संबंधित पोस्ट