पाठकों की सलाह को देखते हुए हम आज से विविधा पेज पर ‘क्विज’ नाम से खास कॉलम शुरू कर रहे हैं।
इसके तहत आपके सामने बहुविकल्प वाले 10 सवाल रखे गए हैं। सवालों की फेहरिस्त के नीचे इनके जवाब भी दिए गए हैं। उम्मीद है पाठकों को हमारी यह कोशिश पसंद आएगी।
आप भी क्विज के लिए अपने सवाल भेज सकते हैं, सही पाए जाने पर इन्हें इस कॉलम में जगह दी जाएगी। हमारा पता है : बिजनेस स्टैंडर्ड (हिंदी), नेहरू हाउस, 4, बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली – 110002.
फैक्स नंबर : 011-23720201.
1. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 41वीं वार्षिक बैठक हो रही है। उसके अध्यक्ष कौन हैं?
ए. पास्कल लामी
बी. हारूहीको कुरोदा
सी. बिल क्लिंटन
डी. कोफी अन्नान
2. बैंक नोट प्रेस कहां स्थित है?
ए. नासिक
बी. नोएडा
सी. मुंबई
डी. देवास
3. छठे वित्त आयोग ने हाल ही में जो अपनी रिपोर्ट भेजी है उसके अध्यक्ष कौन हैं?
ए. रवीन्द्र ढोलकिया
बी. बी. एन. श्रीकृ ष्णा
सी. जे. एस. माथुर
डी. सुषमा नाथ
4. सीनियर सिटिजन के लिए आयकर छूट की सीमा कितनी है?
ए. 1,50,000 रुपये
बी. 1,80,000 रुपये
सी. 1,95,000 रुपये
डी. 2,00,000 रुपये
5. 19 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में मुद्रास्फीति की दर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई?
ए. 6.5 फीसदी
बी. 7.12 फीसदी
सी. 7.34 फीसदी
डी. 7.57 फीसदी
6. कौन सा संगठन हर साल विदेशी निवेश संबंधी ‘विश्व निवेश रिर्पोट’ जारी करता है?
ए. आईएमएफ
बी. आईबीआरडी
सी. अंकटाड
डी. डब्ल्यूटीओ
7. एच1बी वीजा का संबंध किस देश से है?
ए. ब्रिटेन
बी. अमेरिका
सी. ऑस्ट्रेलिया
डी. जर्मनी
8. डाउ जोन्स क्या है?
ए. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक
बी. विश्व स्वर्ण परिषद का स्वर्ण मूल्य सूचकांक
सी. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक
डी. इनमें से कोई नहीं
9. आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी कौन है?
ए. सुजलॉन एनर्जी
बी. कोरस
सी. हिंडाल्को
डी. नोवेलिस
10. इस वक्त विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
ए. रॉबर्ट जोयलिक
बी. पॉल वोल्फोविट्ज
सी. बान की मून
डी. डोमिनिक स्ट्रास कॉन
जवाब :
1-बी, 2-डी, 3-बी, 4-सी,
5-डी, 6-सी, 7-बी, 8-ए,
9-सी, 10-ए