दिग्गज सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एसए सर्विस (आईटास) सेवा धीरे धीरे छोटी और मझोली कंपनियों के बीच अपनी पकड़ बनाती जा रही है।
आईटी क्षेत्र की इस कंपनी ने हाल ही में अपने 11,000 कर्मचारियों को आईटी सेवा और समाधान मुहैया कराने के लिए अपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के साथ समझौता किया है।
इसके पहले टीसीएस ने इंदौर के पीथमपुर औद्योगिक संगठन और कोयंबटूर डिस्ट्रिक्ट जिला लघु उद्योग संगठन एसोसिएशन के साथ समझौता किया था।
आईटास सब्सक्रिप्शन के जरिए ग्राहकों को संपूर्ण आईटी और हार्डवेयर सेवा मुहैया कराती है। टीसीएस ने यह बताने से इनकार किया है कि एईपीसी के लिए ऐप्लीकेशन और सॉल्यूशंस विकसित करने में कंपनी को कितना निवेश करना पड़ेगा।
पर सूत्रों का कहना है कि कंपनी इस परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इस सेवा के लिए हर ग्राहक से हर महीने 500 रुपये वसूलेगी।
टीसीएस में छोटे और मध्यम कारोबार के वैश्विक प्रमुख वेंगुस्वामी रामास्वामी ने बताया, ‘एईपीसी ने हमें 10 ग्राहक दिए हैं जिनके साथ हम काम करेंगे और कपड़ा उद्योग के लिए कारोबारी सॉल्युशंस तैयार करेंगे।’
उन्होंने बताया कि कंपनी उद्योग के विभिन्न समूहों को लक्ष्य करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक समूह में एक कंपनी दूसरी कंपनी को देख कर काम करती है।
रामास्वामी ने कहा, ‘फिलहाल हम मल्टिपल समूह में 40 से अधिक ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं। पहले साल के लिए हमारा लक्ष्य है कि हम अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ा सकें।’
एईपीसी के उपाध्यक्ष अशोक रजानी ने बताया कि कई अपेरल सदस्यों के पास आईटी सिस्टम तो है पर वह उनकी सभी जरूरतों को पूरा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि समय पर सिस्टम को बार बार अपग्रेड करने में भी काफी पैसे खर्च होते हैं।