facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

अमेरिका में टीसीएस का नेतृत्व बदला

Last Updated- December 11, 2022 | 9:05 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने उत्तरी अमेरिका में अपने नेतृत्व की भूमिकाओं में बदलाव किए हैं। इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि इन बदलावों के तहत सुरेश मुथुस्वामी को पदोन्नत करके उत्तरी अमेरिका का चेयरमैन बनाया गया है। यह कंपनी द्वारा इस क्षेत्र के लिए घोषित किए गए सबसे महत्त्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तनों में से एक है।
उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र, जो टीसीएस के लिए राजस्व के लिहाज से सबसे बड़ा है, में इस परिवर्तन का कारण यह है कि पिछले 16 सालों से उत्तरी अमेरिका का संचालन कर रहे सूर्य कांत इस वित्त वर्ष के अंत तक पद छोड़ देंगे, क्योंकि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
यह नेतृत्व परिवर्तन इसलिए महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि राजस्व योगदान के मामले में अमेरिका सबसे बड़ा क्षेत्र है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी के राजस्व में अमेरिका का योगदान 49.7 फीसदी रहा था।
टीसीएस में काफी अनुभवी होने के अलावा सूर्य कांत को पिछले 16 सालों के दौरान उत्तरी अमेरिका से टीसीएस के राजस्व को एक अरब डॉलर से बढ़ाकर 12.5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का श्रेय है। उन्होंने वर्ष 1987 में जापान में टीसीएस की उपस्थिति स्थापित करने सहित कई जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है। उन्होंने कंपनी के साथ करीब 43 साल बिताए हैं।
जब इस संबंध में संपर्क किया गया, तो टीसीएस ने इन नियुक्तियों की पुष्टि की और ईमेल पर भेजे गए बयान में कहा कि सूर्य कांत पिछले चार दशकों से कई भौगोलिक क्षेत्रों में नेतृत्वकर्ता के रूप में टीसीएस का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और फिलहाल टीसीएस उत्तरी अमेरिका के चेयरमैन के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। टीसीएस में 43 साल से ज्यादा समय बीताने के बाद वह इस वित्त वर्ष के अंत में सेवानिवृत्त होंगे। सुरेश मुथुस्वामी 1 अप्रैल, 2022 से टीसीएस उत्तरी अमेरिका के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालेंगे।

First Published - February 23, 2022 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट