facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवाओं सेे दर्शकों को लुभाने की तैयारी में जंगो+

Last Updated- December 12, 2022 | 7:37 AM IST

देश में स्ट्रीमिंग सेवाओं की कड़ी में जंगो+ का नाम भी जुड़ गया है जो सामान्य स्ट्रीमिंग सेवाओं के मुकाबले थोड़ा अलग है। जंगो+ विज्ञापन समर्थित ओवर-द-टॉप (ओटीटी) स्ट्रीमिंग टेलीविजन और मांग आधारित सामग्री के क्षेत्र में एक नया विकल्प लेकर आया है जो दर्शकों के लिए मुफ्त होगा।
जंगो+ डिजिटल चैनलों और यूट्यूब जैसे वीडियो सामग्री की मांग वाले मंच के जरिये उपलब्ध होगा और इसका ऐप ऐंड्रॉयड और ऐपल दोनों ही उपकरणों पर उपलब्ध है।
अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं के विपरीत यह मंच बड़े पैमाने पर दर्शकों को लक्षित नहीं कर रहा है लेकिन इसकी योजना उन लोगों को सेवाएं देने की है जिनकी रुचि अलग तरह के क्षेत्रों में हो और जिसके लिए जुनून वाली दिलचस्पी की जरूरत होती है मसलन के पॉप (कोरियाई लोकप्रिय संगीत), स्वास्थ्य और वेलनेस, ईस्पोट्र्स, मिक्स्ड मार्शल आर्ट आदि। यह विज्ञापन आधारित स्ट्रीमिंग मंच है और यह दर्शकों के लिए मुफ्त होगा जो बड़ी तादाद में हॉलीवुड फि ल्में देख सकते हैं।
जंगो+ के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) जॉर्ज चुंग कहते हैं, ‘कंपनी एक ऐसे पड़ाव पर है जहां हम अपनी प्रौद्योगिकी को और बेहतर बना रहे हैं और हम ऐसा बड़े पैमाने पर करने में सक्षम हो जाएंगे। हमारे पास ऐसी सामग्री है जो उस सेगमेंट में लोकप्रिय होगी जिस सेगमेंट को हम लक्षित कर रहे हैं। भारत में ओटीटी में तेजी से वृद्धि हो रही है और स्ट्रीमिंग सेवाएं बेहतर हो रही है और स्मार्ट टीवी बाजार का विस्तार कर रही हैं। हमारा मानना है कि यह बाजार में प्रवेश करने का सही समय है।’
यह मंच दर्शकों के लिए मुफ्त होने जा रहा है क्योंकि इसमें प्रोग्रामैटिक विज्ञापनों से मदद मिलेगी।
प्रोग्रामैटिक विज्ञापन एक ऐसी स्वचालित व्यवस्था है जो विज्ञापनों को वेबसाइटों या ऐप पर देने के साथ-साथ खरीद और लेनदेन की प्रक्रिया स्वत: ही पूरा करती है। विज्ञापन, बोली व्यवस्था के माध्यम से दिए जाते हैं जो वेबसाइट या ऐप पब्लिशर और विज्ञापनदाता के बीच लेनदेन का प्रबंधन करता है। इस स्वचालित प्रक्रियाओं के माध्यम से विज्ञापनदाता स्थापित मानदंडों के अनुसार दर्शकों की तादाद (मसलन किसी विज्ञापन को किसी व्यक्ति ने एक बार देखा) के आधार पर बोली लगाते हैं। जंगो+ ने इस विज्ञापन के लिए वेरिजॉन मीडिया एसएसपीए गूगल ऐड मैनेजर 360 प्रीमियम और स्पॉट एक्स के साथ भागीदारी की है।
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी का जोर बॉलीवुड सामग्री पर नहीं है। इसके पास हॉलीवुड फि ल्मों का भंडार है जो दर्शकों को मुफ्त उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह भारत की स्थानीय भाषाओं की सामग्री की तलाश में है जिसका प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बांग्ला और दक्षिण भारतीय फि ल्मों का अमेरिका में भी बाजार है जबकि कनाडा में पंजाबी भाषा की सामग्री लोकप्रिय है और पुरानी हिंदी फि ल्में भी अमेरिका में प्रवासी समुदाय में मशहूर हैं। हालांकि, भारतीय ओटीटी मंच भी हाल ही में नए नियमों के दायरे में हैं और उनकी सामग्री के नियमन में भी वृद्धि होगी।
चुंग ने कहा, ‘हमें भारत में नियमन की बात की जानकारी है। हम इसके पूर्ण अनुपालन की बात कर रहे हैं। हम किसी देश में जब प्रवेश करते हैं तो हमें वहां की संस्कृति का सम्मान करना होता है। सांस्कृतिक स्वीकृति ही वह कारण है जिसकी वजह से हम उपयोगकर्ता द्वारा तैयार सामग्री नहीं देते हैं बल्कि हम केवल पेशेवर तौर पर सामग्री तैयार करने वालों के साथ काम करते हैं। जंगो+ में अनुभवी पेशेवर हैं जिन्हें सामग्री, उत्पादन की समझ है और तकनीकी कर्मचारियों को भी इस बात की जानकारी है कि देश में क्या हो रहा है।’
इससे पहले से ही एक भारतीय टीम और एक रणनीति साझेदार, हिंदुजा समूह के एनएक्सटी डिजिटल के मीडिया कारोबार जुड़ा है।

First Published - March 1, 2021 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट