अगर आप वास्तव में 42,000 रुपये वाले किसी सबनोटबुक की कीमत को लेकर कोई बहस नहीं करना चाहते हैं, तब तो आपको सोनी के नए वायो पी की सराहना करनी होगी।
भले ही इस नोटबुक की अधिकांश बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन इसके बावजूद यह देखने में आपको काफी मजबूत लगेगी। सोनी के इस नए नोटबुक और स्मार्टफोन के बीच के अंतर को आप सबसे बेहतर तरीके से इस तरह समझ सकते हैं कि- वायो पी की मोटाई महज 19.8 एमएम है और वजन 600 ग्राम से भी कम है।
हालांकि यह जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी कि इस नोटबुक से ट्रैकपैड को हटा दिया गया है और इसलिए इसमें लगे नए कर्सर कंट्रोल पर हाथ साफ करने के लिए आपको थोड़ा अधिक अभ्यास करना पड़ सकता है। सोनी वायो पी में कर्सर कंट्रोल को की-बोर्ड के बीच में लगा दिया गया है।
अगर नए सोनी वायो पी की तकनीकी उपलब्धियों की बात की जाए तो वह भी बेमिसाल और लाजवाब है। आप इस नोटबुक की 8 इंच और 16:9 वाइडस्क्रीन पर स्पष्ट तस्वीरें देख सकते हैं। यही नहीं इसका रिजॉल्यूशन भी कमाल का है। इस नए नोटबुक का रिजॉल्यूशन 1600#768 मेगापिक्सल है।
सोनी वायो की शैसि को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह केवल और केवल सोनी सर्विस सेंटर में ही खुल सकता है। मसलन, अगर कोई उपयोगकर्ता नए वायो नोटबुक के हार्डवेयर को अपग्रेड कराना चाहता है तो उसे सोनी सर्विस सेंटर में ही जाना होगा अन्यथा उपयोगकर्ता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
बहरहाल, अन्य नोटबुक की तरह ही इस नए वायो पी के मदरबोर्ड में भी 2 जीबी की रैम और वायरलेस कार्ड लगा हुआ है। पी-सीरीज की नोटबुक में दो यूएसबी पोर्ट की व्यवस्था की गई है और साथ ही इसमें एचडीएमआई या पोर्ट एक्सटेंडर का भी इंतजाम किया गया है। सोनी प्रदाता सेल्स पैकेज के साथ वीडियो और वायर्ड ईथरनेट पोर्ट के लिए एक छोटा एक्सटेंडर भी मुहैया करा रही है।
अन्य अधिकांश नोटबुक की तरह ही वायो पी में भी हार्ड डिस्क ड्राइव के अलावा 1.6जीहट्र्ज सीपीयू और 128 जीबी की ठोस स्टेट ड्राइव की भी व्यवस्था की गई है। इसमें कोई शक नहीं कि वायो पी में मौजूद विंडोज विस्टा इस अल्ट्रापोर्टेबल नोटबुक की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। नई नोटबुक में विस्टा के डेस्कटॉप को शुरू होने में महज एक मिनट से भी कम समय लगता और साथ ही इसमें वेब के शुरू होने में भी सेकंड भर का समय लगता है।
हालांकि अगर आप इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (या फिर इसी तरह का कोई अन्य सॉफ्टवेयर) को इन्सटॉल करते हैं और उसके बाद विंडो विस्टा का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मसलन, ऐसे में आपके वायो पी को पूरी क्षमता में आने में कम से कम 15 से 20 मिनट अतिरिक्त समय लग सकता है।
कमोबेश उन सभी नोटबुक में जिसमें इंटेल एटम लगा हुआ है, काम करने के दौरान उसमें से पर्याप्त मात्रा में गर्मी बाहर निकलती है और ऐसे ही सोनी वायो पी कोई अपवाद नहीं है। सामान्य परिस्थितियों में यानी अगर आप वेब सर्च कर रहे हैं या फिर कोई डॉक्यूमेंट टाइप कर रहे हैं या ई-मेल अटैचमैंट से कुछ डाउनलोड कर रहे हैं तो बाहरी तापमान स्वीकार्य स्तर पर बना रहेगा।
लेकिन अगर आप फिल्म देख रहे हैं या फिर गाने सुन रहे हैं तो ऐसे में आपको नोटबुक किसी टेबल पर व्यवस्थित तरीके से रखने की आवश्यकता होगी। सोनी वायो-पी एक अल्ट्रापोर्टेबल नोटबुक है जिसे आप कोट की जेब में भी रख सकते हैं। मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर आप किसी मीटिंग में अपने कोट की जेब से इस अल्ट्रापोर्टेबल नोटबुक को निकालते हैं तो निस्संदेह देखने वाले आपको ईष्र्या की नजर से देखेंगे।
हालांकि सोनी वायो पी की प्रतिद्वंद्वी के रूप में आप एचपी मिनी-नोट 2133 को देख सकते हैं जो कि कमोबेश सोनी की अल्ट्रापोटर्ेबल नोटबुक की तरह ही दिखती है। एचपी मिनी-नोट की लंबाई-चौड़ाई 10.0#6.5#1.1 है और वजन करीब 1.2 किलोग्राम है। इन नोटबुक में 1.6 गीगाहट्र्ज वीआईए प्रोसेसर, 120 जीबी का हार्ड डिस्क, 2 जीबी रैम, वाई-फाई और 2.0 ब्लूटूथ आदि की व्यवस्था की गई है जो वायो पी में मौजूद हार्डवेयर से काफी मेल खाता है।
हालांकि एचपी मिनी-नोटबुक के डिजाइन से आपको थोड़ी उलझन हो सकती है। उदाहरण के लिए आप इसके माउस बटन को ले लीजिए। इस नोटबुक में लगा माउस बटन टचपैड के बाईं और दाईं ओर तैनात है, जो कि आपको थोड़ा भद्दा लग सकता है। यही नहीं इस मिनी-नोट में विस्टा को लोड में होने में थोड़ा अधिक वक्त लग सकता है लेकिन इसमें आप ढेरों ऐप्लिकेशन को बिना किसी परेशानी के एकसाथ चला सकते हैं।
इस एचपी मिनी-नोट की कीमत 20,000 से शुरू होती है और इसकी कीमत हार्डवेयर कंफ्ग्यूरेशन पर भी निर्भर करती है। हालांकि यह मिनी-नोट ऑसस नोटबुक के मुकाबले अभी भी महंगी है। लेकिन एचपी 2133 मिनी नोट आपको बड़ा की-बोर्ड मुहैया कराता है, जिसकी बनावट काफी ठोस है।