facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

सोशल मीडिया कंपनियों ने नाम किए सार्वजनिक

Last Updated- December 12, 2022 | 4:07 AM IST

सोशल मीडिया कंपनियां ट्विटर, गूगल और फेसबुक अपने शिकायत निवारण अधिकारियों के नाम और उनके संपर्क सूत्र सार्वजनिक करने लगी हैं। नए सूचना-प्रौद्योगिकी कानून, 2021 के तहत इन कंपनियों के लिए ऐसा करना अनिवार्य हो गया है। ट्विटर ने भारत में धर्मेंद्र चतुर को अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। फेसबुक नियंत्रित व्हाट्सऐप ने बी लाल को शिकायत नियंत्रण अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है, जो हैदराबाद से काम संभालेंगे। इस बारे में व्हाट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ‘शिकायत निवारण अधिकारी से संपर्क साधने के लिए संबंधित व्यक्ति शिकायत के साथ ई-मेल भजे सकते हैं। ई-मेल में डिजिटल हस्ताक्षर भी होने चाहिए। अगर आप किसी खास खाते के बारे में संपर्क करना चाहते हैं तो अपने देश के कोड के साथ फोन नंबर साझा करें।’
दूसरी तरफ, गूगल ने कहा है कि भारत में गूगल एएलएसी के खिलाफ किसी मुकदमे या कानूनी नोटिस का जवाब जो गियर देंगे। कंपनी ने कहा कि वह कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू से काम करेंगे। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने जूली ड्यूवॉल को शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है ड्यूवॉल कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क से काम करेंगी। नए आईटी नियम 25 से प्रभावी हो गए हैं। नियमों के तहत गूगल, फेसबुक, ट्विटर और अन्य मध्यस्थों को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन या दोनों पर अपने शिकायत निवारण अधिकारी के नाम और उनके संपर्क सूत्र दर्शाने होंगे। इन कंपनियों को यह भी बताना होगा कि आईटी नियमों के उल्लंघन या ऐसी किसी  स्थिति में शिकायत  कैसे की जा सकती है।

First Published - June 1, 2021 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट