Categories: आईटी

दूरसंचार क्षेत्र के लिए सुरक्षा दिशानिर्देश आए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 10:57 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज दूरसंचार क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिशानिर्देशों की घोषणा की, जो सेवा प्रदाताओं हेतु विश्वसनीय स्रोतों से उपकरणों की खरीद के लिए अनिवार्य बनाया गया है।  कानून और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह दिशानिर्देश राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। प्रसाद ने कहा, ‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरतों पर विचार करते हुए मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिशानिर्देशों को मंजूरी दी है।’
प्रावधानों के तहत सरकार विश्वसनीय स्रोतों और विश्वसनीय उत्पादों की एक सूची की घोषणा करेगी, जिनका इस्तेमाल देश के टेलीकॉम नेटवर्क में किया जा सकेगा।
प्रसाद ने कहा, ‘विश्वसनीय उत्पाद चिह्नित करने का तरीका राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्यक द्वारा अधिकृत प्राथिकारी तय करेगा। टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को चिह्नित किए गए विश्वसनीय उत्पादों व नए उपकरणों से जुडऩे की जरूरत होगी।’

First Published : December 16, 2020 | 11:32 PM IST