facebookmetapixel
मदर डेयरी, HUL ने घटाए दाम; पनीर, बटर, मिल्कशेक, आइसक्रीम से लेकर साबुन-शैम्पू हुए सस्तेAI और प्राइवेट क्रेडिट बने फैमिली ऑफिसेज की पहली पसंद, रिस्क लेने को तैयार निवेशकट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ दायर किया $15 अरब के मानहानि का मुकदमा5 Cement Stocks में बन सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; टारगेट प्राइस 45% तक बढ़ायामजबूत ग्रोथ के चलते मुनाफा बनाने को तैयार Bank Stock; ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, जारी किया नया टारगेटसुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्टसरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ायाShort-term stocks: 1 महीने में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने सुझाए 3 स्टॉक्स, 13% तक रिटर्न की उम्मीदAirfloa Rail Technology IPO: 281 गुना बुक हुआ आईपीओ; आज अलॉटमेंट हो सकता है फाइनल; ऐसे चेक करें स्टेटसरिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना, चांदी के भाव भी पड़े नरम; चेक कर लें आज के भाव

बेसिक फोनों की घटती संख्या से परेशान ऑपरेटर

Last Updated- December 10, 2022 | 9:15 PM IST

देश में लैंडलाइन फोनों की संख्या लगातार घटती जा रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, बेसिक फोनों की संख्या में सालाना 10 लाख की कमी हो रही है।
इससे परेशान दूरसंचार ऑपरेटरों ने जहां सरकार से मदद की गुहार लगाई है, वहीं लैंडलाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कई लुभावने ऑफर पेश किए हैं। ट्राई के मुताबिक, जनवरी में लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 10 लाख घटकर 3.775 करोड़ रह गई है।
दूसरी ओर, मोबाइल फोनों का प्रसार 12 करोड़ सालाना की दर से हो रहा है। अकेले जनवरी 2009 में मोबाइल फोनों की संख्या में 1.54 करोड़ की वृद्धि हुई। इस बढ़ोतरी के चलते देश में मोबाइल फोनों की मौजूदा संख्या 36.2 करोड़ हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, दूरसंचार क्षेत्र के बड़े खिलाड़ियों ने लैंडलाइन फोनों का विस्तार करने या इसकी संख्या में हो रही कमी थामने के लिए बड़ी योजनाएं लाने का विचार कर रही हैं। एमटीएनएल, बीएसएनएल और भारती एयरटेल ने ऐसी योजनाओं की शुरुआत भी कर दी है।
इससे पहले पिछले नवंबर में भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से मुलाकात की थी। इसने सरकार से मांग की थी कि लाइसेंस फीस, सेवा कर और यूनिवर्स सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के भुगतान आदि को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए।
फिलहाल फिक्सड लाइन ऑपरेटरों को 6-10 फीसदी लाइसेंस फीस, 12.36 फीसदी सेवा कर और 5 फीसदी यूएसओ फंड में हिस्सेदारी देनी होती है। दूरसंचार कंपनियों का दावा है कि ये लैंडलाइन के अस्तित्व के लिए रोड़ा हैं। मित्तल के मुताबिक, ‘लैंडलाइन फोन,  ब्रॉडबैंड तकनीक की बुनियाद है। इस तरह यह सेवा ज्ञानवान समाज के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म हैं।
पूरी दुनिया में चाहे निजी क्षेत्र हों या सार्वजनिक क्षेत्र इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए सबकी निर्भरता फोन पर ही है। इसलिए टेलीफोनों की घटती संख्या चिंता का सबब है। ऐसे में सरकार को कुछ करना चाहिए।’ लेकिन दूरसंचार ऑपरेटर हालांकि सरकार के जवाब की बहुत प्रतीक्षा करने के मूड में नहीं हैं।

First Published - March 23, 2009 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट