अब आप अपने टेलीविजन सेट पर चुनाव से जुड़ी सिर्फ वही खबरें देख सकते हैं, जो आप देखना चाहते हैं।
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) सेवाओं की कंपनी बिग टीवी ने हाल ही में चुनाव आधारित इंटरेक्टिव सेवाएं पेश की हैं। बिग टीवी के इस प्रयास में सीएनएन-आईबीएन चैनल बतौर कंटेंट पार्टनर खबरें मुहैया कराएगा।
बिग टीवी के उपभोक्ता आईन्यूज सेवा भी ले सकते हैं जो एक वैल्यू-ऐडेड सेवा है। इस सेवा के तहत उपभोक्ता सामयिक खबरों और जानकारी से जुड़े रह सकते हैं। सीएनएन-आईबीएन की तरफ से सामग्री के रूप में कम शब्दों में खबरें, सुर्खियां और टिकर इसमें दिखाए जाएंगे।
आईबीएन 18 नेटवर्क के संयुक्त प्रबंध निदेशक समीर मनचंदा का कहना है कि आईन्यूज अलग-अलग दर्शकों के लिए उनकी पसंद की खबरें हैं। जो सिर्फ सुर्खियां चाहते हैं वे सिर्फ इस श्रेणी का चयन कर सकते हैं, जबकि जो सिर्फ खेल से जुड़ी खबरें चाहते हैं वे स्पोट्र्स बुलेटिन का चुनाव कर सकते हैं। आगे चलकर इस सेवा को कुकिंग, ज्योतिष, शेयर बाजार और क्रिकेट तक भी बढ़ाया जाएगा।
हालांकि बिग टीवी को फिल्हाल कड़ा मुकाबला मिल रहा है। इंटरेक्टिव सेवाएं पेश करना अब बड़ा कारोबार बन चुका है। एक अनुसंधान से पता चलता है कि परिवार कुल टीवी देखने के समय का लगभग 20 प्रतिशत शैक्षिक खेलों, ज्योतिष या आध्यात्मिक कार्यक्रमों में लगाते हैं। आखिर डीटीएच ऑपरेटर ग्राहक संख्या में इजाफा करने के लिए एक के बाद एक इंटरेक्टिव सेवाएं क्यों पेश कर रहे हैं, वह इन आंकड़ों से साफ हो जाता है।
35 लाख उपभोक्ताओं वाली टाटा स्काई लगभग 5 लाख उपभोक्ताओं तक सिर्फ इंटरेक्टिव एप्लीकेशनों के जरिये ही पहुंच बनाती है। टाटा स्काई के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी विक्रम मेहरा का कहना है, ‘डीटीएच उद्योग के लिए यह सेगमेंट खेल का पासा पलटने वाला साबित हो सकता है। बच्चों के लिए इंटरेक्टिव सेवा को गंभीरता से लेते हुए, टाटा स्काई के साथ शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों का एक पैनल है जो बच्चों के लिए कार्यक्रम तैयार करने में हमारी मदद करते हैं।’
टाटा स्काई अपने ग्राहकों को शैक्षिक इंटरेक्टिव कंटेंट को सालाना 300 रुपये की कीमत पर मुहैया कराती है। 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के लिए 8 विभिन्न भाषाओं में एक्टिव स्टोरी, एक्टिव व्हिज किड में अंग्रेजी सरीखी भाषाएं, आट्र्स, क्राफ्ट, नर्सरी की कविताएं कराओके माध्यम में उपलब्ध हैं। 7 से 12 वर्ष आयु वर्ग के लिए एक्टिव लर्निंग और एक्टिव टॉपर मौजूद हैं। मेहरा का कहना है, ‘उपभोग के लिहाज से, एक बच्चे की ओर से शिक्षा-कम-मनोरंजन एप्लीकेशन पर हर रोज लगभग 66 मिनट का वक्त दिया जाता है।’
नव-परिवर्तन ही खेल का दूसरा नाम है इसलिए टाटा स्काई के 80 सदस्यों वाले दल ने बेंगलुरु में इंटरेक्टिव प्लेटफॉर्म पर चलने वाले अपने कार्यक्रमों पर अनुसंधान किया है। टेलीविजन व्युअलशिप की गणना करने वाली एजेंसी टैम मीडिया रिसर्च के मुताबिक कई हफ्तों में सीएनएन-आईबीएन, सीएनएन, यूटीवीआई, न्यूजएक्स और कुछ अन्य आला दर्जे के चैनलों के मुकाबले डिश टीवी के इंटरेक्टिव चैनल 999 की चैनल हिस्सेदारी काफी अधिक रही थी।
डिश टीवी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलिल कपूर का कहना है, ‘इंटरेक्टिव एप्लीकेशन सेवा मुहैया कराने वाले ऑपरेटरों के साथ साथ विभिन्न ब्रांडों को उपभोक्ताओं से इंटरेक्टिव तरीके से मिलने का मौका देती हैं, जहां वे एक दूसरे को लगभग छूकर महसूस कर सकते हैं। यह जानकारी उपभोक्ता की इच्छानुसार कम ज्यादा की जा सकती है और ऐसे दर्शक वर्ग को लक्षित होती है जो या तो विचारक होते हैं या निर्णायक।’
साथ ही डिश टीवी नई रिलीज फिल्मों को प्रमोट करने और उसके इंटरेक्टिव चैनल पर फिल्मों के ट्रेलर प्रसारित करने के लिए कई फिल्म निर्माता कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए भारती-एयरटेल भी बच्चों के लिए उसकी इंटरेक्टिव गेमिंग को और मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है।
एयरटेल डिजिटल टीवी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अपने इंटरेक्टिव पोर्टल पर 6 गेमें उपलब्ध करा रही है, लेकिन छुट्टियों में मांग को देखते हुए वह और तीन गेमें इसमें शामिल करेगी। प्रवक्ता का कहना है, ‘गेमों के साथ सभी इंटरेक्टिव सेवाएं ग्राहकों को सुपर वैल्यू पैक (99 रुपये, लगभग 75 चैनल) से अधिक कीमत का रिचार्ज कराने पर उपलब्ध हैं।’