मौजूदा आर्थिक मंदी के बावजूद एशिया-प्रशांत बाजार में मोबाइल हैंडसेट की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
शोध कंपनी गार्टनर द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों में कहा गया है कि 2008 की तीसरी तिमाही में एपीएसी क्षेत्र में कुल 11 करोड़ 67 लाख मोबाइल हैंडसेट की बिक्री हुई है। इस तरह सालाना आधार पर मोबाइल हैंडसेट की बिक्री में 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।