facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस

मीडियाटेक की नजर भारत पर

Last Updated- December 11, 2022 | 6:22 PM IST

फैबलेस चिप बनाने वाली ताइवान की कंपनी मीडियाटेक भारतीय फैब कंपनियों को चिप उत्पादन आउटसोर्स करना चाहती है। वह घरेलू बाजार की मांग को पूरा करने के लिए स्थापित होने वाली फैब कंपनियों को चिप उत्पादन आउटसोर्स करने के लिए तैयार है।
मीडियाटेक चिप का डिजाइन तैयार करने के बाद मोबाइल उपकरण बाजार के लिए स्थापित फैब इकाइयों में उनका उत्पादन करती है। वह भारतीय बाजार स​हित वै​श्विक स्तर पर अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम से प्रतिस्पर्धा करती है। आईडीसी के अनुमानों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान ​शिपमेंट के आधार पर वै​श्विक स्मार्ट फोन बाजार में मीडियाटेक की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी। इसी प्रकार एंड्रॉयड फोन बाजार में उसकी बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से अ​धिक थी।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में मीडियाटेक के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट मार्केटिंग) फिनबर मोइनिहान ने कहा, ‘जाहिर तौर पर हम भारत में चिप उत्पादन से संबं​धित घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। चिप उत्पादन इकाइयां स्थापित होने के बाद हम नि​श्चित तौर पर उन कंपनियों के साथ काम करेंगे जो इन दक्षताओं की पेशकश करेंगी। यह हमारे उत्पाद और कारोबार के लिए उपयुक्त होगा। साथ ही यह बिल्कुल तर्कसंगत है कि जहां ग्राहक अपने फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बना रहे हैं उसी के आसपास चिप का उत्पादन किया जाए। चिप का उत्पादन न केवल घरेलू बाजार के लिए ब​ल्कि निर्यात के लिए भी हो।’ मोइनिहान ने यह भी कहा कि वह अपनी भारतीय टीम को 5जी सहित उन्नत प्रौद्योगिकी में अ​धिक से अ​धिक डिजाइन दक्षता हासिल करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन कंपनी को ताइवान के इतर स्थानांतरित क्यों  होना चाहिए जहां दुनिया के सबसे बड़े फैब संयंत्र मौजूद हैं?
मोइनिहान ने कहा कि ताइवान के चिप विनिर्माता अब सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं जिसके लिए अनुसंधान एवं विकास पर भारी पूंजीगत खर्च करने की आवश्यकता है। वै​श्विक स्तर पर अमेरिका, जापान, यूरोपीय देश और यहां तक कि भारत जैसे देश भी अपने देश में इन कारखानों को लाने के लिए वि​भिन्न प्रकार के प्रोत्साहन की पेशकश कर रहे हैं।
सेमीकंडक्टर बाजार के लिए भारत में मौजूद संभावनाओं के बारे में बताते हुए मोइनिहान ने कहा, ‘ऐसे कई अन्य प्रॉसेस प्रौद्योगिकी हैं जो कहीं अ​धिक परिपक्व हैं और ऐसा नहीं है कि वे महत्त्वपूर्ण एवं आवश्यक नहीं हैं। सेमीकंडक्टर की किल्लत ने दिखा दिया है कि अ​धिकांश किल्लत की वजह ऐसे परिपक्व नोड्स रही जो पर्याप्त उपलब्ध नहीं थे। उदाहरण के लिए, इले​क्ट्रिक वाहनों के विकास से बिजली प्रबंधन सिलिकॉन की जबरदस्त मांग दिखने लगी और अ​धिकांश उन्नत प्रॉसेस प्रौद्योगिकी में उनका उत्पादन नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा इंटरफेस उत्पाद, कार प्रबंधन, साधारण आईओटी उपकरण आदि के लिए भी काफी निवेश एवं प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होती है। इसलिए उन्हें किसी अन्य जगह स्थानांतरित होना पड़ेगा लेकिन प्रोत्साहन मिलने पर ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है कि हम किसी अन्य जगह उसे नहीं बना सकते हैं। ‘
मीडियाटेक का यह आश्वासन काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि उद्योग में चिंता जताई जा रही है कि अपने खरीदारों (मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं) तक सीधी पहुंच रखने वाले फैबलेस कंपनियां अपनी क्षमता को संभवत: भारत स्थानांतरित नहीं करेंगी क्योंकि वे ठोस वै​श्विक मात्रात्मक बिक्री को प्राथमिकता देंगी। इससे उन्हें बड़े ताइवानी फैब संयंत्रों के मुकाबले बेहतर मूल्य मिल सकते हैं। परिणामस्वरूप चिप की मांग बढ़ने के बावजूद भारतीय  फैब संयंत्रों को अ​धिक ऑर्डर नहीं मिल पाएंगे।
सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए 10 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। देश में चिप संयंत्र स्थापित करने के ​लिए तीन प्रस्ताव पहले ही मिल चुके हैं। इन पर बातचीत जारी है ।

 

First Published - June 10, 2022 | 12:39 AM IST

संबंधित पोस्ट