इस सीजन में क्षेत्रीय फिल्मों का दबदबा देखा जा रहा है और बहुचर्चित फिल्म ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ रिलीज के पहले ही दिन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है खासतौर पर इस फिल्म के हिंदी संस्करण का प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना है। गुरुवार को यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
मल्टीप्लेक्स उद्योग के सूत्रों के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म में बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सितारों ने अदाकारी की है और ऐसी संभावना है कि पहले दिन यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 110-120 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी। इस तरह यह दूसरी ऐसी क्षेत्रीय फिल्म होगी जिसकी एक महीने के भीतर इतनी शानदार ओपनिंग हुई है। कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई में, फिल्म के सभी संस्करणों से होने वाली कमाई शामिल है।
मार्च महीने में चर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ की ओपनिंग बेहद शानदार रही और पहले ही दिन फिल्म ने करीब 133 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके बाद तेलुगू संस्करण ने अच्छी कमाई की। वहीं दूसरी तरफ, पहले दिन ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि ऐसा ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के साथ नहीं हो सकता है और इस फिल्म का हिंदी संस्करण करीब 40-45 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है जो रिलीज के पहले दिन किसी क्षेत्रीय फिल्म की सबसे अधिक कमाई होगी।
कार्निवल सिनेमाज के उपाध्यक्ष (प्रोग्रामिंग) राहुल कदबेत का कहना है, ‘किसी क्षेत्रीय फिल्म के हिंदी संस्करण के शानदार प्रदर्शन की बात करें तो ‘बाहुबली 2′ फिल्म का नाम सबसे पहले आता है जिसने पहले ही दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसा पांच साल पहले हुआ था। केजीएफ 2 का हिंदी संस्करण पहले दिन 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकता है बशर्ते कि हिंदीभाषी बाजारों के सिनेमाघरों में शो हाउसफुल हो जाए।’
‘केजीएफ-2’ फिल्म रिलीज होने से पहले से ही सुर्खियों में है और फिल्म वितरकों तथा सिनेमाघर मालिकों केमुताबिक अग्रिम टिकट बुकिंग से होने वाली कमाई 38-39 करोड़ रुपये के बीच रही। इस फिल्म के प्रमुख अभिनेता कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार यश हैं जिन्होंने देश और विदेश के बाजारों में बड़े स्तर पर फिल्म का प्रचार किया।
मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह जयाला का कहना है कि ‘केजीएफ 2’ को कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील का भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा देखने वाले, सिनेमाघरों में जाना चाहते हैं और वे दो सालों तक कैद रहने के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं। केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का आकर्षण सिनेमाघरों की तरफ बढ़ेगा जो उद्योग के लिए अच्छा है।’
अप्रैल में शाहिद कपूर की अभिनीत फिल्म ‘जर्सी’, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। मल्टीप्लेक्स परिचालकों का कहना है कि ‘जर्सी’ भी फिल्म ‘कबीर सिंह’ की तरह हिट हो सकती है जो 2019 में रिलीज हुई थी। ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ बेहद बहुचर्चित फिल्म है।
देवगन को आखिरी बार ‘सूर्यवंशी’ और ‘आरआरआर’ में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया जो फिल्में नवंबर 2021 और मार्च 2022 में रिलीज हुई। बच्चन की आखिरी फिल्म ‘झुंड’ में उन्होंने एक सेवानिवृत खेल शिक्षक की भूमिका निभाई थी।