पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले आईफोन के कदम अब भारत में भी पड़ने वाले हैं।
इसको भारतीयों को लेकर आएगी ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन, जिसने इसे भारत समेत 10 देशों में बेचने के लिए आई-फोन की जन्मदाता कंपनी एप्पल के साथ बाकायदा करार करने की बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।
करार के तहत, इस साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, मिस्र, यूनान, भारत, इटली, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की में वोडाफोन के ग्राहक आईफोन खरीदकर वोडाफोन के नेटवर्क पर ही आई-फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोडाफोन के इस करार से पहले तक आई-फोन को अमेरिका में एटीएंडटी, ब्रिटेन में ओ-2, फ्रांस में ऑरेंज और जर्मनी में ऑस्ट्रिया अपने-अपने नेटवर्क पर लोगों को मुहैया करा रहे हैं।
वोडाफोन ने इससे पहले ब्रिटेन में एप्पल से इसके लिए करार करने की कोशिश की थी लेकिन ओ-2 के सामने उसकी दाल नहीं गल सकी थी। वोडाफोन भारतीय बाजार में सितंबर के अंत तक आई-फोन ला सकती है। हालांकि कंपनी ने कोई तारीख नहीं बताई है।