विक्रम सिंह बेदी पिछले एक साल से अपनी गिटार प्रतिभा को तराश रहे हैं, क्योंकि इस वैश्विक महामारी के दौरान वह अपने शौक पर खर्च करने के लिए पर्याप्त समय निकाल पाए थे। वह 1980 और 1990 के दशक के बॉलीवुड गीतों की धुन बजाते हैं।
इसके अलावा प्रौद्योगिकी उद्योग के वरिष्ठ विशेषज्ञ बेदी हाल ही में प्राप्त किए गए सबसे बड़े कार्यभार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बेदी भारत में प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल क्लाउड के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में करण बाजवा की जगह आए हैं। उन पर देश में गूगल क्लाउड की बिक्री और संचालन टीमों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी है।
बेदी ऑनलाइन किराना स्टार्ट-अप ग्रोफर्स से आकर गूगल क्लाउड में शामिल हुए हैं। वहां वह रणनीति और नए अभियानों के लिए अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भारत में एमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) कारोबार की स्थापना की थी तथा वह छह साल तक भारत और दक्षिण एशिया के प्रमुख रहे। वह प्रौद्योगिकी कंपनियों आईबीएम और ओरेकल में नेतृत्व करने वाले विभिन्न पदों पर भी काम कर चुके हैं। बेदी कहते हैं ‘जब गूगल (अवसर) आई, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया इसे अनदेखा करने की थी।’ वह कहते हैं ‘लेकिन मुझे इस बात का एहसास हुआ कि जिस काम के बारे में गूगल बात कर रही थी, वह काफी अलग था और इसलिए वहां सीखने की बड़ी चीजें होंगी।’
कुछ साल पहले क्लाउड कंप्यूटिंग सर्वरों और स्टोरेज का आसानी से उपयोग करना तथा डेटों केंद्रों को अधिक कुशलता से चलाना हुआ करती थी। लेकिन कोविड महामारी ने उद्यमों द्वारा प्रौद्योगिकी अपनाए जाने की रफ्तार तेज कर दी। अब क्लाउड कंप्यूटिंग ग्राहकों को डिजिटल कंपनी बनने की अपनी यात्रा तेज करने में मदद कर रही है। इसमें प्लेटफॉर्म, बुनियादी ढांचा और उद्योग समाधान प्रदान करना शामिल है। और गूगल उस रणनीति पर और ज्यादा ध्यान दे रही है।
बेदी कहते हैं कि ज्यादातर ग्राहक पूछ रहे हैं कि आप डिजिटल कंपनी बनने में हमारी मदद कैसे कर सकते हैं।
गूगल द्वारा क्षमता वृद्धि और एमेजॉन वेब सर्विसेज, माइक्रासॉफ्ट तथा अलीबाबा जैसी वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग क्षमताओं पर प्रभुत्व हासिल करना होगा। बेदी के नेतृत्व में गूगल की निगाहें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई), विनिर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, सार्वजनिक क्षेत्र, मीडिया और मनोरंजन तथा दूरसंचार के साथ-साथ खुदरा जैसे क्षेत्रों में गहराई तक पैठ बनाने पर हैं।
फिलहाल गूगल क्लाउड 17 देशों में 24 क्षेत्रों और 73 अंचलों में परिचालन कर रही है। मुंबई में एक क्लाउड क्षेत्र पहले से होने के साथ गूगल की योजना इस वर्ष दिल्ली में दूसरा क्लाउड क्षेत्र खोलने की है। यह प्रौद्योगिकी, बिक्री और ग्राहक सेवा से संबंधित प्रतिभाओं को नौकरी देने के लिए निवेश कर रहा है।
बेदी कहते हैं कि वर्ष 2021 एक बार फिर हमारे लिए वृद्धि का वर्ष है। हम अपने क्लाउड क्षेत्रों का विस्तार करते रहेंगे। उनका कहना है कि यह हमारे ग्राहकों की बात सुनने जैसा है। हमारे ग्राहक हमें सुविधाओं के विस्तार के लिए कहते आ रहे हैं!