बैजूस, सिम्पलीलर्न, अनएकेडमी, अपग्रेड और वेदांतु सहित प्रमुख एडुटेक कंपनियों ने बुधवार को इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आइएएमएआई) के तत्वावधान में इंडिया एडुटेक कंसोर्टियम (आईईसी) के गठन की घोषणा की। सरकार की ओर से जारी हालिया परामर्श के अनुरूप आईईसी यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती शिक्षा मिले। इससे न केवल उनके अकादमिक प्रदर्शन में सुधार होगा बल्कि यह उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार करेगा।
कंसोर्टियम के मूल में उपभोक्ता हित होने के साथ ही एडुटेक कंपनियों ने एक सामान्य आचार संहिता का पालन करने और दो-स्तरीय शिकायत निवारण ढांचा स्थापित करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई ताकि हरेक पात्र उपभोक्ता के लिए सकारात्मक प्रभाव सुनिश्चित हो सके और उनके हितों की रक्षा हो सके। कई एडुटेक कंपनियां आईईसी से जुड़ी हैं जिनमें बैजूस, कैरियर्स 360, क्लासप्लस, डाउटनट, ग्रेट लर्निंग, हरप्पा, टाइम्स एडुटेक ऐंड इवेंट्स लिमिटेड, स्केलर, सिम्पलीलर्न, टॉपर, अनएकेडमी, अपग्रेड, यूनेक्स्ट लर्निंग, वेदांतु और व्हाइटहैट जूनियर शामिल हैं।
इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुभो रे ने कहा, ‘आईएएमएआई और इंडिया एडुटेक कंसोर्टियम के सदस्य ऑनलाइन शैक्षणिक प्लेटफॉर्म पर शिक्षार्थियों की रक्षा के लिए नैतिक मानक सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आईईसी शिक्षार्थियों को न केवल जानकारियों के आधार पर निर्णय लेने में समर्थ बनाएगा बल्कि उनकी शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निपटाने में भी मदद करेगा।’
बैजूस के सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, ‘हम उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के लिए सरकार के सिद्धांतों के बिल्कुल अनुरूप हैं और दिशानिर्देशों का स्वागत करते हैं ताकि छात्रों को न केवल अवधारणा के लिहाज से मजबूत बल्कि भविष्य के लिए तैयार होने के लिहाज से शिक्षा हासिल करने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिल सके।’