आईटी

Cognizant news: फ्रेशर्स के वेतन पर कॉग्निजेंट ने दी सफाई, कहा- बहुत गलत तरीके से पेश किया गया

आईटी फर्म को नए कर्मचारियों के लिए अपने कम वेतन वाली पेशकशों के लिए इंटरनेट पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों ने इसकी तुलना साल 2002 के स्तर से की थी।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- August 18, 2024 | 9:44 PM IST

आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने आज जारी आधिकारिक बयान में कहा कि हाल में फ्रेशर्स के लिए 2.52 लाख रुपये के वार्षिक वेतन वाले विवादास्पद नौकरी पैकेज के संबंध में कंपनी को बहुत गलत तरीके से पेश किया गया है।

आईटी फर्म को नए कर्मचारियों के लिए अपने कम वेतन वाली पेशकशों के लिए इंटरनेट पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों ने इसकी तुलना साल 2002 के स्तर से की थी।

इस मसले पर दिए गए बयान में कॉग्निजेंट अमेरिका के कार्यकारी उपाध्यक्ष और अध्यक्ष सूर्य गुम्मादि ने कहा ‘तीन साल की स्नातक डिग्री वाले गैर-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि की प्रतिभा के लिए हमारी हाल की नौकरी की सूचना को बहुत गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।’

उन्होंने स्पष्ट किया कि 2.52 लाख रुपये प्रतिवर्ष के वेतन वाली यह नौकरी केवल तीन वर्षीय स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए थी, इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए नहीं।

कंपनी ने कहा कि नए इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए उसका वार्षिक वेतन चार लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक है। गुम्मादि ने कहा ‘नए इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए हमारा वार्षिक वेतन चार लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक है, जो नियुक्ति की श्रेणी, प्रतिभा समूह और उन्नत उद्योग के मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्रों पर निर्भर करता है।’

उन्होंने कहा ‘इंजीनियरिंग स्नातकों को हम जो वेतन देते हैं, वह आईटी सेवा के अन्य समूह के भीतर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है।’

First Published : August 18, 2024 | 9:44 PM IST