जर्मनी की लग्जरी कार, ऑडी की कीमतों में कंपनी 2.4 फीसदी तक बढ़ोतरी करने वाली है। मंगलवार को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि ऑडी कार के सभी मॉडल की कीमतों में 2.4 फीसदी की बढ़त की जाएगी। कंपनी के जारी बयान के अनुसार कार की कीमतें बढ़ाने का ये फैसला कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की लागत बढ़ने के कारण लिया गया है।
लग्जरी कारों की बढ़ी हुई कीमतें 20 सितंबर 2022 से लागू होंगी। ऑडी ने हाल ही में अपनी नई कार ऑडी ए8 एल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने ऑडी A4 की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों के अनुसार अब ऑडी कार के हर मॉडल की कीमत अगले महीने से बढ़ जाएगी।