facebookmetapixel
नतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़े

बीएस की क्लास

Last Updated- December 07, 2022 | 12:03 AM IST

1.रेसिडुएरि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी अपने वित्त पोषण के लिए केवल अपने …… पर निर्भर रहती है।


क.डिबेंचर
ख.निजी इक्विटी
ग.सार्वजनिक इक्विटी पेशकश
घ.सावधि जमा

2.इंडियन रियल एस्टेट म्युचुअल फंड (आरईएमएफ) के बारे में इनमें से कौनसा बयान सही नहीं है ?

क.आरईएमएफ को अपने यूनिट स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबध्द करने होंगे।
ख.पास-थ्रू स्टेटस के लिए अर्हता के क्रम में आरईएमएफ अपने कर-पूर्व लाभ का 90 प्रतिशत यूनिट होल्डरों को वितरित करना होगा।
ग.आरईएमएफ को अपने कोष का कम से कम 35 प्रतिशत  निवेश पूरी हो चुकी परिसंपत्तियों में करना होगा।
घ.आरईएमएफ को गैर-रियल एस्टेट निवेश में अपने कोष  के 25 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति है।

3.बिक्री और बाजार पूंजीकरण के मामले में अब तक …….. और .. … . सबसे बड़ी भारतीय सूचीबद्ध कंपनियां हैं


क.टीसीएस, इन्फोसिस
ख.इन्फोसिस, टीसीएस
ग.टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज
घ.विप्रो, टीसीएस

4.  . . . . संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) ने अपने हालिया इक्विटी और फंड ऑफरिंग के लॉन्च के दौरान ‘इको प्लान’ नाम से नए विकल्प का प्रस्ताव रखा।

क.जेएम
ख. लोटस
ग. भारती एएक्सए
घ. क्वांटम

हल :

1. घ
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का सभी एनबीएफसी को सावधि जमा को स्वीकार करने से प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रेसिडुएरि एनबीएफसी होंगे।

2. ख
यह शर्त अमेरिका में केवल रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (आरईआईटी) पर लागू है और भारतीय आरईएमएफ पर लागू नहीं है।

3. क
9 मई, 2008 को इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,00,128 करोड़ रुपये था वहीं टीसीएस 89,781 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। वैसे, बिक्री चार्ट पर 18,533 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ टीसीएस शीर्ष पर रही है जबकि इन्फोसिस 15,648 करोड़ रुपये की राशि के साथ दूसरे स्थान पर है।

4. क
इस विकल्प को चुनने वाले निवेशकों (2 लाख रुपये तक का निवेश करने वाले) से रेगुलर प्लान को चुनने वाले निवेशकों की तुलना में चौथाई प्रतिशत कम फंड प्रबंधन शुल्क लिया जाएगा। इको प्लान के तहत निवेशकों से सभी तरह का संवाद इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाएगा जिससे खर्च में कमी आएगी।

क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।

First Published - May 19, 2008 | 2:59 AM IST

संबंधित पोस्ट