facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

बीएस की क्लास

Last Updated- December 06, 2022 | 10:44 PM IST

1-नीचे दिए गए विकल्पो में, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) आमतौर पर ………….. पर आधारित होते हैं।


क- निजी बॉन्ड
ख- निजी शेयर
ग- शेयर सूचकांक
घ- इक्विटी म्युचुअल फंड


2-ईटीएफ आधारित …….. प्रंबधन के अधीन परिसंपत्ति की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा फंड है।


क- डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज
ख- एसऐंडपी 500
ग- नास्डैक 100
घ- आइशेयर्स रस्सेल 2000 इंडेक्स फंड


3- क्यूक्यूक्यू (उर्फ क्यूब्स) ईटीएफ …….. आधारित हैं।


क- डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज
ख- एसऐंडपी 500
ग- नास्दैक 100
घ- रस्सेल 2000


4- ……………. ईटीएफ नहीं है


क- बेंचमार्क गोल्डबीस
ख- आईशेयर्य सीओएमईएक्स गोल्ड ट्रस्ट
ग- स्ट्रीटट्रैक्स गोल्ड शेयर्स
घ- डीएसपी एमएल वर्ल्ड गोल्ड फंड


5- नीचे दिए गए विकल्पों में से, ………………ही एक ईटीएफ है जिसका बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार होता है।


क- बेंचमार्क पीएसयू बैंक ईटीएफ
ख- कोटक, पीएसयू बैंक ईटीएफ
ग- प्रू, आईसीआईसीआई स्पाइस
घ- रिलायंस गोल्ड ईटीएफ


1- ग- ये ईटीएफ इंडेक्स फंड के अच्छे विकल्प हैं क्योंकि इन्हें कभी भी खरीदा-बेचा जा सकता है। ईटीएफ की दुनिया तेजी से फैल रही है। आज ऐसे भी ईटीएफ मौजूद हैं, जो बॉन्ड सूचकांक, जिंस जैसे कि तेल, सोना आदि पर आधारित हैं।


2- ख- ये ईटीफ स्टेट ग्लोबल एडवाइजर्स की ओर से लॉन्च किए गए थे और इनका प्रबंधन भी वही संभाल रहे है और यह एसपीडीआरएस (एसऐंडपी 500 डिपोजिटरी रिसीट्स) के नाम से लोकप्रिय है। फिलहाल इनकी 74.70 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रबंधन केअधीन परिसंपत्ति है। 


3- सी


4- घ- यह एक ओपन-एंडेड फंड के फंड की योजना है, जो सोने की खानों की कंपनियों में एक अंतरराष्ट्रीय फंड के जरिये निवेश करती है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मेरिल लिंच इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट फंड-वर्ल्ड गोल्ड फंड की इकाइयों में अधिस्वामित्व निवेश के साथ पूंजी अधिमूल्यन तलाशना है।


5- ग- ये ईटीएऊ बीएसई सेंसेक्स आधारित हैं। दोनों कोटक और बेंचमार्क ईटीफ एसऐंडपी सीएनएक्स पीएसयू बैक इंडेक्स आधारित है। जबकि रिलायंस गोल्ड फंड सोने की कीमतों का रेकॉर्ड रखता है और न कोई सोना आधारित इंडेक्स है, इसने खुद को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ सूचीबध्द करने का चुनाव किया है, न कि बीएसई।


क्विज मास्टर एक प्रमाणित वित्तीय योजनाकार हैं।

First Published - May 11, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट