1-नीचे दिए गए विकल्पो में, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) आमतौर पर ………….. पर आधारित होते हैं।
क- निजी बॉन्ड
ख- निजी शेयर
ग- शेयर सूचकांक
घ- इक्विटी म्युचुअल फंड
2-ईटीएफ आधारित …….. प्रंबधन के अधीन परिसंपत्ति की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा फंड है।
क- डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज
ख- एसऐंडपी 500
ग- नास्डैक 100
घ- आइशेयर्स रस्सेल 2000 इंडेक्स फंड
3- क्यूक्यूक्यू (उर्फ क्यूब्स) ईटीएफ …….. आधारित हैं।
क- डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज
ख- एसऐंडपी 500
ग- नास्दैक 100
घ- रस्सेल 2000
4- ……………. ईटीएफ नहीं है
क- बेंचमार्क गोल्डबीस
ख- आईशेयर्य सीओएमईएक्स गोल्ड ट्रस्ट
ग- स्ट्रीटट्रैक्स गोल्ड शेयर्स
घ- डीएसपी एमएल वर्ल्ड गोल्ड फंड
5- नीचे दिए गए विकल्पों में से, ………………ही एक ईटीएफ है जिसका बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार होता है।
क- बेंचमार्क पीएसयू बैंक ईटीएफ
ख- कोटक, पीएसयू बैंक ईटीएफ
ग- प्रू, आईसीआईसीआई स्पाइस
घ- रिलायंस गोल्ड ईटीएफ
1- ग- ये ईटीएफ इंडेक्स फंड के अच्छे विकल्प हैं क्योंकि इन्हें कभी भी खरीदा-बेचा जा सकता है। ईटीएफ की दुनिया तेजी से फैल रही है। आज ऐसे भी ईटीएफ मौजूद हैं, जो बॉन्ड सूचकांक, जिंस जैसे कि तेल, सोना आदि पर आधारित हैं।
2- ख- ये ईटीफ स्टेट ग्लोबल एडवाइजर्स की ओर से लॉन्च किए गए थे और इनका प्रबंधन भी वही संभाल रहे है और यह एसपीडीआरएस (एसऐंडपी 500 डिपोजिटरी रिसीट्स) के नाम से लोकप्रिय है। फिलहाल इनकी 74.70 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रबंधन केअधीन परिसंपत्ति है।
3- सी
4- घ- यह एक ओपन-एंडेड फंड के फंड की योजना है, जो सोने की खानों की कंपनियों में एक अंतरराष्ट्रीय फंड के जरिये निवेश करती है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मेरिल लिंच इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट फंड-वर्ल्ड गोल्ड फंड की इकाइयों में अधिस्वामित्व निवेश के साथ पूंजी अधिमूल्यन तलाशना है।
5- ग- ये ईटीएऊ बीएसई सेंसेक्स आधारित हैं। दोनों कोटक और बेंचमार्क ईटीफ एसऐंडपी सीएनएक्स पीएसयू बैक इंडेक्स आधारित है। जबकि रिलायंस गोल्ड फंड सोने की कीमतों का रेकॉर्ड रखता है और न कोई सोना आधारित इंडेक्स है, इसने खुद को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ सूचीबध्द करने का चुनाव किया है, न कि बीएसई।
क्विज मास्टर एक प्रमाणित वित्तीय योजनाकार हैं।