सुरों के सरताज अल्लारक्खा रहमान ने लॉस एंजलिस के कोडक थिएटर में इतिहास ही रच दिया। उन्होंने जैसे ही अपने हाथ में ऑस्कर अवार्ड थामा, बॉलीवुड को भी नई धुन मिल गई.. धुन, विश्व मंच पर थिरकने की।
मुंबई की झुग्गियों पर आधारित ‘स्लमडॉग मिलियनेयर ने ऑस्कर समारोह में सबसे ज्यादा 8 पुरस्कार अपनी झोली में बटोरे। लेकिन रहमान, गुलजार और रसूल पोकुट्टी के ऑस्कर की बॉलीवुड के लिए अलग ही अहमियत है।
स्लमडॉग को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिलने के बाद बॉलीवुड में हॉलीवुड की दस्तक साफ सुनी जा रही है। ‘सांवरिया’ बनाने वाली सोनी पिक्चर्स के प्रबंध निदेशक के सी दारूवाला का कहना है, ‘यहां विदेशी फिल्मों की बाजार हिस्सेदारी 5 फीसदी से कम है, वे समझते हैं कि यहीं के विषय और भाषा में फिल्म बनाने से मुनाफा होगा।’
तमाम फिल्मकार यह भी मानते हैं कि अब हॉलीवुड को महसूस होगा कि भारत में भी फिल्म बनाई जा सकती है।
फिल्म निर्माता बॉबी बेदी का कहना है, ‘बॉलीवुड की फिल्में भारतीय दर्शक के लिए बनती हैं। स्लमडॉग मिलिनेयर पश्चिमी देश के दर्शकों के लिए ही बनी थी। लेकिन इसकी सफलता से हॉलीवुड को यह संदेश मिला है कि भारतीय थीम, कलाकारों और तकनीशियनों की मदद से दुनिया की बेहतरीन फिल्म भी बनाई जा सकती है।’
बॉलीवुड के निर्देशकों में भी खासा उत्साह दिख रहा है। मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है, ‘स्लमडॉग को ऑस्कर मिलने के साथ ही बॉलीवुड पर अब सबकी निगाहें हैं। यकीनन हॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक यहां फिल्में बनाने की सोच रहे होंगे। जल्द ही विदेश की फिल्म कंपनियां भारत का रुख करेंगी। ‘
फिल्म कारोबार के विश्लेषक तरण आदर्श और मशहूर गायिका आशा भोंसले भी इसे भारतीय फिल्म और फिल्मकारों के लिए सुनहरा मौका मानते हैं।
संगीतकार शंकर, एहसान, लॉय का कहना है, ‘अब दुनिया के नक्शे पर भारत के संगीत की पहचान बनी है। पश्चिमी देश में भारतीय संगीत की पहचान रवि शंकर के संगीत से होती थी। अब संगीतकारों को भी पहचान मिलेगी।’
विशेषज्ञ मानते हैं कि रहमान की धुनें अब 50 फीसदी महंगी हो सकती हैं। इसके अलावा इस फिल्म में लतिका का किरदार निभाने वाली फ्रीडा पिंटो भी 20 लाख रुपये के बजाय अब विज्ञापनों के लिए 1.3 करोड़ रुपये लेने लगी हैं।
बधाइयों की झड़ी
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृह मंत्री पी चिदंबरम ने रहमान और स्लमडॉग की यूनिट को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इसे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए बड़ा तोहफा बताया। चिदंबरम ने रहमान को मिलने वाली रकम को कर मुक्त करने की सिफारिश भी की।
जय हो रहमान
ए आर रहमान ने ऑस्कर में दोहरी कामयाबी हासिल की। उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौलिक संगीत और सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
दूसरे पुरस्कार में मशहूर गीतकार गुलजार को उनके साथ शुमार किया गया। स्लमडॉग मिलियनेयर को 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया था और उसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत 8 श्रेणियों में फतह दर्ज की।